Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorकोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी के लिए दिए टिप्स

कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी के लिए दिए टिप्स

- Advertisement -
  • कोरोना नोडल ने स्वास्थ्यकर्मियों को विस्तृत जानकारी दी

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी व नोडल अधिकारी कोरोना डॉक्टर फैज हैदर ने स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण देते हुए विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 25 जनवरी से कोरोना वैक्सीन को लगाने का चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जाएगा।

गुरुवार को तहसील के डवाकरा हॉल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर फ़ैज़ हैदर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन 25 जनवरी से लगाने का प्रथम चरण प्रारंभ होगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों व सुरक्षाबलों को तथा तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को तथा जो लोग शुगर आदि की बीमारी से पीड़ित हैं उनको इस वैक्सीन को लगाया जाएगा।

डॉक्टर फैज हैदर ने स्वास्थ्य कर्मियों को यह भी बताया कि पहली वैक्सीन लगने के 28 दिन के बाद दूसरी वैक्सीन लगाने की आवश्यक होगी। उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 2 गज की दूरी,मास्क लगाने,सेनेटाइजर का प्रयोग आदि सभी नियमों का पालन करना होगा।

इस मौके पर तहसीलदार राधेश्याम शर्मा मूवी नजम खंड विकास अधिकारी ज्ञान सिंह भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments