Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

Meerut News: सड़क हादसे में दो की मौत पर जमकर बवाल, पुलिस ने चलाई लाठी, उग्र भीड़ ने किया डंपर फूंकने का प्रयास

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: एचएच-58 पर पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम में डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। घटना से गुस्साई भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर हाइवे जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। इस दौरान भीड़ ने डंपर में आग लगाने का प्रयास किया। एक युवक ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। उसको रोकने के प्रयास में एक पुलिस कर्मी की वर्दी फट गयी। इसके बाद पुलिस वालों ने हादसे को लेकर हंगामा करने वाला जो भी सामने आया उसे लाठियों से पीटा।

शनिवार रात पल्लवपुरम से पावली खास जाने वाली रोड पर कॉन्टिनेंटल कंपनी के गेट के सामने हाईवे की ओर आ रहे डंपर ने सामने जा रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरे, जो डंपर की चपेट में आ गए। जिनमें से 17 वर्षीय गोविंद कश्यप पुत्र प्रमोद निवासी पावली खास गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक पल्हैड़ा निवासी 18 वर्षीय सचिन पुत्र महकार गंभीर हालत घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। गोविंद छात्र था, जबकि सचिन मजदूरी करता था। हादसे गुस्साई भीड़ ने शव कॉन्टिनेंटल के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना पर तुरंत पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां काफी लोग जमा हो गए थे। कुछ ने डंपर में आग लाने का प्रयास किया।

मृतक के भाई गौरव ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया। उसको बचाने के प्रयास में एक पुलिस कर्मी की वार्दी भी फट गयी। वर्दी फट जाने के बाद पुलिस वालों ने आपा खो दिया और मृतक के परिवार को जो भी सामने आया उसको बुरी तरह पीटा। मृतक का भाई गौरव पुलिस से उलझ गया। वहां हंगामा हो गया। सूचना पर बाद में सीओ दौराला प्रकाश चंद्र भी वहां पहुंच गए। पुलिस को शव कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने चार के हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया। इस हंगामे में दुल्हैड़ा चौकी इंचार्ज शेखर और कांस्टेबल राहुल मलिक के पैर में चोट आई है। पुलिस ने मौके से आरोपी चालक को हिरासत में लिया और उसके मोबाइल फोन को भी बरामद किया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सड़क दुर्घटना में मारे गए दोनों युवकों के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। एक तरफ जहां गोविंदा के परिजनों का रो-रोकर पूरा हाल है। वहीं, दूसरी ओर सचिन के परिजन भी सदमे में है। पांच बहनों और एक भाई की जिम्मेदारी सचिन के सिर पर थी। सचिन के पिता पैरालाइज हैं और फिलहाल घर पर ही रहते हैं। सचिन परिवार में अकेला कमाने वाला सदस्य था। सचिन फिलहाल ग्रेजुएशन का छात्र था और दयावती मोदी एकेडमी के पास कहीं नौकरी कर रहा था। सचिन का छोटा भाई फिलहाल अभी हाई स्कूल में है। दुल्हैड़ा चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह और कांस्टेबल राहुल मलिक के पैर में चोट आई है।

60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह ने 60 लोगों के खिलाफ अज्ञात में पुलिस पर जान लेवा हमला और पथराव व आगजनी के प्रयास की धाराओं में पल्लवपुरम थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जल्द ही लोगों की गिरफ्तारी भी करेगी।

मृतक के भाई ने किया आत्मदाह का प्रयास

हादसे में मारे गए गोविंद के परिजन गोविंद की मौत के बाद बेकाबू हो गए। गोविंद के बड़े भाई गौरव ने पुलिस के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने गौरव को संभालते हुए तेल छिड़के कपड़ों को उससे अलग किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए आरोपी चालक के केबिन में रखे हुए कपड़े और अन्य सामानों में आग भी लगा दी। पुलिस कर्मियों ने मौके से आरोपी चालक को हिरासत में लिया और उसके मोबाइल फोन को भी बरामद किया है।

बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

जनवाणी संवाददाता

रोहटा: शनिवार अलसुबह कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बागपत के मोहल्ला देशराज पक्का पुराना कस्बा निवासी पांच युवक दो बाइक पर सवार होकर शनिवार अल सुबह लगभग तीन बजे गंगास्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही बाइक सवार कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर जटपुरा गांव के…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img