Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

Meerut News: मारपीट में डेढ़ दर्जन घायल, एमआईटी में शामली के छात्र के परिजनों ने बिहार के छात्रों को जमकर पीटा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएच-58 स्थित एमआईटी कॉलेज में मैस में पहले खाना खाने को लेकर यूपी और बिहार के छात्रों में संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों से लाठी-डंडे और लोहे की रॉड चलीं। संघर्ष में दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गए। घायलों का सुभारती अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने एक केयर टेकर समेत पांच छात्रों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालन किया गया।

दरअसल, मामला एनएच-58 स्थित एमआईटी कालेज का है। एमआईटी में बिहार के जनपद अरनिया निवासी छात्र रोशन कुमार तृतीय वर्ष का छात्र है जबकि शामली जनपद निवासी अंश बालियान बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र है। शनिवार की रात में लगभग दस बजे का है। कालेज के विद्यावती हॉस्टल के मैस में बिहार का छात्र रोशन कुमार पहले से ही खाना खाने के लिए काफी देर से बैठा था। इसी बीच अंश बालियान मैस में खाना खाने पहुंच गया। मैस संचालक को अंश ने पहले खाना देने के लिए कहा, जिस पर उसकी रोशन कुमार से कहासुनी और गाली-गलौज हो गई। अंश ने एक थप्पड़ रोशन को जड़ दिया जिससे विवाद बढ़ गया। इसके बाद बिहार के छात्र मैस में पहुंच गए। उन्होंने अंश की पिटाई कर दी। उस समय मामला दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया, लेकिन रात करीब 12.30 बजे अंश बालियान की फोन कॉल पर उसके परिजन दो-तीन गाड़ियों से हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने केयर टेकर तथा वार्डन से गेट खुलवाकर लाठी-डंडे और सरिये लिए छात्र और परिजन अंदर घुस गए।

इसके बाद उन्होंने बिहार के छात्रों पर हमला बोल दिया। इससे कालेज में अफरा-तफरी मच गई। तब जानकारी मिलने पर बिहार के अन्य छात्र भी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। जिस पर दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमला किया गया। हमले में एक दर्जन बिहार के छात्र तथा आधा दर्जन अंश बालियान के साथ आए लोग घायल हो गए। सूचना पर परतापुर थाना पुलिस कालेज पहुंची। पुलिस के आते ही अंश बालियान के समर्थन में आए छात्र दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने केयर टेकर तथा पांच छात्रों को हिरासत में लिया। साथ ही, एक बिहार तथा एक यूपी के छात्र का शांतिभंग में चालान कर इतिश्री कर ली। इतना ही नहीं, घायलों का मेडिकल कराने की जिम्मेदारी कालेज प्रशासन पर डाल दी। इसके चलते गंभीर रूप से घायल हुए बिहार के सात छात्रों सुभारती मेडिकल कालेज में उपचार कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से समझौतानामा लिखवाकर ले लिया है। दूसरी ओर, ब्रह्मपुरी एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि हास्टल के छात्रों में आपसी विवाद के बाद मारपीट हुई थी छह लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

कॉलेज परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच शनिवार की रात्रि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सख्त कदम उठाए तथा दोनों पक्षों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की। परिजनों को कॉलेज में बुलाकर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया गया। कॉलेज स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में स्थिति पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है।

-डॉ. अजय चौधरी, प्रेस प्रवक्ता, एमआईटी, मेरठ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img