Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

Meerut Weather News: आंधी और बारिश से चारों ओर तबाही,दर्जनों विद्युत पोल और पेड़ टूट कर गिरे

जनवाणी संवाददाता ।

सरधना: बुधवार की रात आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने चारों ओर जमकर तबाही मचाई। कई जगह दर्जनों विद्युत पोल और पेड़ टूट कर गिर गए। इसके अलावा एक डेयरी के टीन शेड उड़ गए और दीवारें गिर गई मलबे के नीचे पशु दब गए। कुछ ही देर की बारिश ने चारों ओर भारी नुकसान किया। हालांकि बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

दर्जनों विद्युत पोल और पेड़ टूट कर गिरे

बुधवार को गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। मगर दिन ढलते ही मौसम का मिजाज बदल गया। रात को अचानक तेज आंधी चली। इसी के साथ जमकर मूसलाधार बारिश हुई। आंधी और बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई। वहीं चारों ओर जमकर नुकसान किया। दर्जनों स्थानों पर विद्युत पोल और पेड़ टूटकर गिर गए। जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।

डेयरी की सभी दीवारें गिर गई

वहीं रास्ते में पेड़ गिरने के कारण आवागमन भी बाधित हो गया। सलावा गांव में आलोक सोम पुत्र दिनेश सोम की डेयरी जमींदोज हो गई। डेयरी के ऊपर डाले गए टीन शेड उड़ गए। इतना ही नहीं डेयरी की सभी दीवारें गिर गई। डेयरी में बंधे पशु और दो ट्रैक्टर समेत सभी सामान मलबे में दब गया।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके पशुओं को निकाल

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके पशुओं को निकाल। डेरी संचालक आलोक के अनुसार आंधी और बारिश से करीब 10 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सरधना में चौक बाजार निवासी शाहनवाज मिर्जा के मकान की दीवार गिर गई। वहीं बारिश के कारण आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। पेड़ों पर लगे अधिकांश आम झड़ गए। जिससे बागवानों को भारी नुकसान हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img