Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

Meerut News: प्रभारी मंत्री ने माता के जयकारों के साथ नौचंदी मेले का किया शुभारंभ, भव्य रूप से सजी माता की चौकी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोमवार को ऐतिहासिक नौचंदी मेले का शुभारंभ पटेल मंडप में परंपरागत रूप से माता की चौकी के साथ किया गया। माता की चौकी का आरंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसके पश्चात शेरावाली मां के सामने ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। सर्वप्रथम पं. श्याम सुंदर शास्त्री द्वारा नवग्रह पूजन कराया गया।

माता की चौकी का प्रारंभ मंडल के महंत स्वामी सुरेन्द्र बुद्धिराजा द्वारा माँ भगवती का आह्वान व सर्वप्रथम गणेश भगवान के आह्वान के बाद मां की भेंट दिल वाली पालकी, सात सोने वाले शेरों के रथ पर बेठिए अम्बे रानी से हुआ। जिसके बाद चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं। गाकर पूरा पटेल मंडप भक्तिमय कर दिया। इस दौरान जय माता दी के जयकारों से पूरा मंडप गूंज उठा। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार सीडीओ नूपुर गोयल एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने चंडी देवी मंदिर पहुंचकर मां को चुनरी ओढ़ाकर पूजा अर्चना की प्रभारी मंत्री ने कहा कि नौचंदी मेला मेरठ की शान है, इसको पूरी भव्यता के साथ महीने भर आयोजित किया जाएगा तथा मेले में जारी की गई सूची के अनुसार प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम सहित जनपद के समस्त अधिकारी गण दिए गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले को सम्पन्न कराए। प्रभारी मंत्री ने मेला शुभारंभ पर अपील करते हुए कहा मेरठ परिक्षेत्र के समस्त नागरिक मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए तथा मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम, दुकान, स्टॉल आदि का लाभ प्राप्त करते हुए प्रांतिकृत मेला नौचंदी में सहभागी बने।

ये रहे मौजूद

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी अश्विनी त्यागी, पूर्व किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी, डीएम डॉ. वीके सिंह, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एडीएम एफ सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, पंकज सिंह, एसडीएम सदर अंकित कुमार, सूचना अधिकारी सुमित कुमार, नौचंदी मेला संचालन समिति के सदस्यगण प्रतीश ठाकुर, संजय जैन, सरबजीत कपूर, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, नासिर सैफी, राकेश गौड़, अंकुर गोयल उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री बोले, शहर के कूडे से बनाएंगे सोना

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि शहर में कूड़े की समस्या सबसे ज्यादा है, लेकिन अब शीघ्र ही मेरठ देश का ऐसा शहर बनने जा रहा है, जिसमें कूड़े से सोना बनाया जाएगा। शीघ्र ही मेरठ स्वच्छता के पायदान में सबसे ऊपर नजर आएगा। विकास कार्यों की समीक्षा करने आए जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को एसएसपी आवास स्थित कुटिया पर भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ चाय पीने पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आमजन से मुलाकात के बीच मीडिया से यह बात की। निगम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सफाई को लेकर पूरी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई है। लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ हैं, उन सभी को शीघ्र न केवल साफ किया जाएगा, बल्कि इस कूड़े का तेजी से निस्तारण भी कराया जाएगा। इससे निगम की आमदनी बढ़ेगी। जलभराव न हो और सड़कें भी टूटी हुई न हों, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्ती से दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एमएलसी अश्वनी त्यागी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, सिवालखास विधायक गुलाम मौहम्मद, पूर्व पार्षद ललित नागदेव आदि मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र सम्मानित

विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ व लोकार्पण का लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रत्येक विकास खंड के निपुण आंकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक, समर कैंप का उत्कृष्ट संचालन करने वाले शिक्षामित्र व अनुदेशकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img