Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

Vaibhav Suryavanshi: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले युवा क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी, आईपीएल में रचा था इतिहास

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना में देश के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। यह भेंट जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई, जहाँ वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस खास मुलाकात की तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

आईपीएल में चमका बिहार का लाल

महज 14 वर्ष की उम्र में क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस साल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया था। वे आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

साथ ही उन्होंने सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, इस प्रक्रिया में उन्होंने यूसुफ पठान का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

बिहार का गौरव, देश का भविष्य

बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी वैभव की यह उपलब्धि ना सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस होनहार खिलाड़ी से व्यक्तिगत भेंट करना, उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति देश के उच्चतम स्तर से प्रकट होता समर्थन है।

पीएम मोदी ने वैभव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, “देश को तुम पर गर्व है। कड़ी मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़ते रहो।”

पीएम मोदी ने वैभव को लेकर कही यह बात

पीएम मोदी ने वैभव और उनके परिवार के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

जाने वैभव के बारे में..

बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और सात चौके लगाए थे। वैभव ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। वैभव ने अपनी आईपीएल करियर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर का सामना किया था और पहली गेंद पर छक्का लगाकर बता दिया कि उनमें कितनी प्रतिभा है।

पहले ही आईपीएल मैच में 20 गेंदों में 34 रन की पारी वैभव की प्रतिभा की बानगी पेश की। हालांकि, वैभव के लिए आईपीएल तक का सफर आसान नहीं रहा है। उन्हें और उनके परिवार को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि उनके पिता ने उनके क्रिकेट करियर के लिए जमीन तक बेच दी थी। वैभव की उम्र पर भी सवाल उठे, लेकिन इस युवा ने मजबूती और दृढ़संकल्प से सभी को अपना लोहा मनवाया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img