Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

Meerut News: पेट्रोल पंप पर डकैती में पुलिस मुठभेड़ में सात गिरफ्तार, एक घायल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ-भोला रोड पर गांव पेपला स्थित सरदार फिलिंग सेंटर पर डकैती डालने वाले सात बदमाशों से पुलिस की मुÞठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे के कब्जे से चार तमंचे, चार मोबाइल फोन तथा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राकेश मिश्रा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में वारदात के खुलासे की जानकारी दी। एसपी देहात ने बताय कि गत 26 मई की रात में गांव पेपला स्थित सरदार फिलिंग सेंटर से दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने सेल्समैन राजीव उर्फ राजू को घायल कर 40 हजार रुपये लूट लिए थे। राजीव ने जानी खुर्द थाने पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई थी। शुक्रवार की अल सुबह चेकिंग के दौरान भोला रोड पर भोला रोड पर पुलिस टीम को दो बाइकों पर आए संदिग्धों को टॉर्च की रोशन दिखा रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाफर रजवाहे की ओर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की। जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी पुलिस फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश समेत सात बदमाश पुलिस ने दबोच लिए। घायल बदमाश ने पुलिस को अपना नाम गुलशन चौधरी उर्फ जीसी उर्फ गुलशन जाट पुत्र सुनील चौधरी उर्फ सुनील फौजी निवासी श्रीराम विहार, रोहटा रोड बताया।

एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 315 बोर के चार तमंचे तथा चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, चार मोबाइल फोन, पेट्रोल पंप से लूटी नकदी में से 3500 रुपये की नकदी बरमाद हुई। गिरफ्तार बदमाशों में गुलशन चौधरी उर्फ जीसी के अलावा अभिषेक चौधरी पुत्र सुशील चौधरी वर्तमान निवासी तेज विहार कालोनी तथा पूर्व पता ग्राम सैदपुर, थाना बीबीनगर, बुलंदशहर, अर्जुन उर्फ जग्गा पुत्र विरेन्द्र सिंह व अश्वनी पुत्र रामभूल निवासीगण शिवरामपुरम कॉलोनी, रोहटा रोड, अंश जाट पुत्र संजीव निवासी फाजलपुर अनूपनगर, आर्यन गौतम पुत्र तिलकचंद निवासी गोकुल विहार, रोहटा रोड तथा अभय पुत्र जितेन्द्र निवासी, दोघट, जनपद बागपत शामिल हैं। अभय को छोड़कर अन्य सभी पर पहले से ही 3 से 4 मुकदमे दर्ज हैं।

वारदात से दो घंटे पहले की रेकी

एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों ने पहले से ही पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना ली थी। इसके लिए वारदात से दो घंटे पहले अभय व आकाश ने पेट्रोल पम्प पर जाकर पेट्रोल डलवाने के दौरान रेकी कर जानकारी जुटाई थी। उन्होंने रेकी के बाद अपने साथियों को बताया था कि सेल्समैन पैसा कहा पर रखता है।

100 सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता

पेट्रोल पंप पर डकैती के खुलासे के लिए स्वॉट टीम प्रथम व स्वॉट टीम ग्रामीण के अलावा सर्विलांस टीम एवं थाना जानी पुलिस की टीम द्वारा 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही, मुखबिर तंत्र के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश प्रकाश में आए। इसके बाद मुठभेड़ में सात बदमाश गिरफ्तार किए गए। इनमें पुलिस की गोली लगने से एक घायल हो गया।

मौज-मस्ती ने बनाया बदमाश

एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि गुलशन चौधरी उर्फ जीसी उर्फ गुलशन जाट बीबीए का छात्र है। उसका पिता सुनील रिटायर्ड फौजी है। गुलशन के खिलाफ कंकरखेड़ा तथा टीपी नगर में छह मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहला मुकदमा 2017 में पोस्को एक्ट का टीपी नगर थाने पर दर्ज हुआ था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मौज-मस्ती के लिए ही उसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस फायरिंग में गुलशन चौधरी घायल हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भारतीय अर्थव्यवस्था में मछली पालन का योगदान

माधवी खिलारीइस उद्योग पर आधारित अन्य सहायक उद्योग भी...

तुलसी की खेती करेगी मालामाल

तुलसी के फायदों से शायद ही कोई अंजान होगा।...

दीपों की बातें

एक बार की बात है, दीपावली की शाम थी,...

संवैधानिक ढंग से उठाई गई आवाज

मेरी कोशिश रहती है कि जब भी किसी तरह...

Ind Vs Eng: शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया मजबूत, पहले दिन इतने का स्कोर..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img