Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

ठंड से बचाव को गरीब लोगों को वितरित की रजाई

  • लायंस क्लब शामली दोआब ने वितरित की रजाइयां

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: लायंस क्लब शामली दोआब के तत्वावाधन में कड़ाके की ठंड में सर्दी से बचाव को निर्धन लोगों को गर्म रजाई वितरित की गई। रविवार को शहर के बुढ़ाना रोड स्थित दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा रजाई वितरण कार्यक्रम किया गया।

ठंड से निर्धन व्यक्तियों की सहायता के लिए गर्म रजाई वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे असहाय लोगों को बचाने के लिए क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल वितरित करता है, लेकिन इस वर्ष रजाई वितरित की गई, ताकि उनके उसका लाभ मिल सके।

इस दौरान दर्जनभर से ज्यादा लोगों को रजाई वितरित की गई। इस मौके पर अनुज गौतम, पवन संगल, रजनीश अग्रवाल, अजय गर्ग, सुशील श्रीवास्तव, सीमा गर्ग, रजत अग्रवाल, अनुज जैन आदि मौजूद रहे।

कैल्शियम जांच कैंप का आयोजन

नगर के हनुमान टीला रोड अस्पताल के निकट लोक स्वास्थ्य सेवा समिति के तत्वावधान में हड्डियों में कैल्शियम जांच कैम्प आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व समाजसेवी अजय संगल ने किया। इस मौके पर अजय संगल ने कहा कि लोक स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा पिछले काफी समय से चिकित्सा क्षेत्र में कैम्प लगाकर लोगों की मदद की जा रही है, यह एक सराहनीय कार्य है।

इससे पहले जहां समिति द्वारा नेत्र जांच कैम्प लगाकर मदद की थी वहीं अब समिति कैल्शियम जांच कैम्प लगाकर लोगों की मदद में जुट चुकी है। जिससे गरीबों को काफी सहायता मिलेगी। कैम्प में सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने पहुंचकर जांच कराकर लाभ उठाया। वहीं समिति द्वारा केल्शियम की दवाईयां वितरित की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से...

खांसी में खून आने को हल्के में ना लें: डॉ वीरोत्तम तोमर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: प्रसिद्ध छाती व सांस रोग विशेषज्ञ...

भगवानपुर चट्टावन के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप, पड़ताल में लगी पुलिस

जनवाणी संवाददाता | किठौर: मुंडाली के भगवानपुर चट्टावन निवासी युवक...

दैनिक जनवाणी की तिरंगा बाइक रैली में उमड़ी भीड़, देशभक्ति का दिखा जज्बा

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी...
spot_imgspot_img