- बारिश का रुका हुआ इंडेट लेकर पहुंचे किसान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शामली शुगर मिल में अधिक गन्ना लेकर आने किसानों के वाहनों से पूरा शहर जाम हो गया। मंगलवार देर शाम से जाम लगना शुरू हुआ जो बुधवार दोपहर बाद तक लगा रहा। वहीं बताया गया है कि मिल में कुछ समय के लिए तकनीकि खराबी भी आई थी लेकिन मिल अधिकारी बताते हैं कि पिछले दिनों हुई बारिश के जारी किया गया इंडेट लेकर किसान अधिक मात्रा में पहुंच गए जिसके चलते जाम की स्थिति बनी है।
मंगलवार देर रात्रि अपर दोआब शुगर मिल में तकनीकी खराबी आने के बाद गन्ना पेराई का कार्य कुछ समय के लिए रूक गया था, लेकिन शुगर मिल अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी खराबी को ठीक कराया। वहीं गत दिनों बारिश के होने के बाद रूके इंडेट के गन्ने को लेकर किसान मंगलवार देर शाम से ही पहुंचते रहे थे। उधर मिल में पैराई नहीं होने को लेकर गन्ने के वाहनों का जाम शहर में लगता चला गया।
बुधवार को भी गन्ना किसानों के ट्रैक्टर-ट्रालियों व भैंसा बोगी के वाहनों से शहर में जाम की स्थिति रही। शुगर मिल गेट से शुरू हुए गन्ने के वाहनों की लाईने शहर के हनुमान गेट, अग्रसैन पार्क, वर्मा मार्किट और शहर के शिव चौक तक लगी रही। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान पैदल चलने वाले नागरिकों को भी गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियों को कूदकर या नीचे से होकर गुजरना पड़ा।