Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

भाजपा पर वीरेंद्र सिंह गुर्जर को अस्तित्वहीन समझने का आरोप

  • भाजपा द्वारा एमएलसी प्रत्याशी न बनाने पर गुर्जर युवाओं में रोष
  • 10 एमएलसी प्रत्याशियों की सूची में वीरेंद्र सिंह का नहीं है नाम

जनवाणी ब्यूरो |

कैराना: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह को भाजपा के द्वारा विधान परिषद सदस्य का टिकट नहीं दिए जाने पर गुर्जर समाज के लोगों में भारी रोष पनप रहा हैं। गांव तीतरवाड़ा में गुर्जर समाज के युवाओं ने इकट्ठा होकर वीरेंद्र सिंह के पक्ष में नारेबाजी कर भाजपा सरकार का विरोध करने की चेतावनी दी।

मंगलवार को क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में कपिल चौहान के आवास पर पूर्व एमएलसी वीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि सौरभ चौहान के नेतृत्व में गुर्जर समाज के युवाओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाजपा के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह को एमएलसी का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर रोष प्रकट किया गया।

इस दौरान गुर्जर समाज के युवाओं ने वीरेंद्र सिंह के पक्ष में नारेबाजी कर आगामी चुनाव में भाजपा सरकार का विरोध करने की चेतावनी दी। गुर्जर युवाओ को संबोधित करते हुए गांव बुच्चाखेड़ी निवासी योगी लोकेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार जातिवाद को बढ़ावा दे रही हैं। पिछले दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा पार्टी ज्वाइन की थी।

उन्होंने उस समय कहा था कि वह भाजपा पार्टी में इसलिए शामिल हो रहें हैं, क्योंकि उन्हें समाज की सेवा करनी हैं। राजनीति नहीं करनी। लेकिन अब भाजपा सरकार ने चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर को अस्तित्वहीन समझ लिया हैं। हाल ही में भाजपा पार्टी द्वारा जारी की गई एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट में वीरेंद्र सिंह का नाम शामिल नहीं किया हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पार्टी द्वारा वीरेंद्र सिंह को इसी तरह नजर अंदाज किया जाएगा तो आगामी चुनाव में गुर्जर समाज बडे स्तर पर भाजपा पार्टी का विरोध करेंगा।

वही पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि सौरभ चौहान ने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह का टिकट काट दिया था। अब भाजपा पार्टी द्वारा वीरेंद्र सिंह का एमएलसी का टिकट काटकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा पार्टी गुर्जर समाज के साथ ही कलस्यान खाप के विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही वीरेंद्र सिंह गुर्जर को एमएलसी प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो गुर्जर समाज का युवा सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम किया जायेगा।

इस दौरान मास्टर कपिल चौहान, अंकुर चौहान, प्रदीप सिंह सहपत, हिमांशु छोक्कर, रवि चौहान, कपिल अगरावत, अक्षय चौहान, देवेंद्र चौहान, दीपक चौहान व बिल्लू चौहान आदि दर्जनों युवा मौजूद रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img