Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ में वक्ताओं ने भरा जोश

  • कड़ी ठंड के बावजूद डटी रहे लोग, सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा

जनवाणी ब्यूरो |

मुज़फ्फरनगर: कृषि बिल के विरोध में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद किसानों में भारी जोश है। जीआईसी ग्राउन्ड में बुलाई गई महापंचायत में भारी ठंड के बावजूद भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ में सरकार को लेकर भारी गुस्सा नजर आया।

भीड़ को संबोधित करने वाले वक्ताओं ने भी भीड़ में जोश भर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भाकियू की किसान महापंचायत में पूरा विपक्ष एकजुट होकर शामिल हुआ है। विपक्ष के सभी बडे नेता अपने समर्थकों के साथ महापंचायत में भाग ले रहे हैं।

महापंचायत को लेकर वेस्ट यूपी समेत मुजफ्फरनगर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में है। जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से पूर्व महावीर चैक को भारी पुलिस बल ने घेर रखा है । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारी जनसमूह इकट्ठा हुआ।

किसानों के समर्थन में उतरे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, कैराना के विधायक नाहिद हसन समेत दर्जनों बड़े चेहरे वहां पहुंचे और नरेश टिकैत भी पंचायत स्थल पर पहुँच चुके हैं।

इस दौरान भारी भीड़ मौजूद है। महावीर चौक के आसपास चारों तरफ ट्रैक्टर खडे हैं, जिनसे रास्ता पूरी तरह से ब्लाक हो गया है। पंचायत के कारण सारा बाजार बंद हो गया है और चारों तरफ भाकियू, राष्ट्रीय लोकदल, सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता सिर पर टोपी लगाकर हाथों में झंडा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मंडलायुक्त एवी राजमौली, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम सेल़्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह के अलावा कई थाना प्रभारी भी अलग अलग जगह तैनात हैं।

पंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, रालोद नेता जयंत चैधरी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक पंकज मलिक, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सोमपाल प्रधान, अभिषेक चैधरी, राकेश शर्मा, गौरव स्वरूप आदि मौजूद हैं।थोड़ी देर में किसान पंचायत का फैसला आने वाला है जिस पर सबकी नजर लगी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img