- टैक्स बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: टैक्स बार एसोसिएशन शामली की नवगठित कार्यकारिणी का बुधवार को कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बार अध्यक्ष राजेश मिश्रा एडवोकेट ने नवगठित बार के पदाधिकारियों के साथ पद की शपथ ग्रहण की।
बुधवार को कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में टैक्स बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनियुक्त बार अध्यक्ष राजेश मिश्रा एडवोकेट, महासचिव अविनाश सिंघल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार एडवोकेट, चेयरमैन सुरेश चंद्र अग्रवाल को पद की शपथ दिलाई गई।
नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि बार और बेंच के बीच मधुर सम्बंध होने चाहिए। इस अवसर पर स्टेट जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश यादव का ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर प्रमोशन होने पर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर सत्यप्रकाश, सिद्धार्थ, सौरव एवं सुपरिटेंडेंट आफताब सिंह, इनकम टैक्स आॅफिसर गणेश गुप्ता, इनके अलावा अधिवक्ता श्याम लाल सैनी, अनिरुद्ध कुमार, एडवोकेट, अंकित गुप्ता एडवोकेट, सत्यपाल सिंह एडवोकेट, अंकित एडवोकेट, निर्भय कुमार एडवोकेट, पीयूष बंसल एडवोकेट उपस्थित रहे।