- जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग की
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कोरी समाज ने कोरी समाज के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी न करने के विरोध में कलक्ट्रेट विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कोरी समाज के प्रमाण पत्र जारी कराये जाने की मांग की है।
बुधवार को कोरी समाज के लोगों ने कोरी समाज के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी न किए जाने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि गत एक जनवरी को जिलाधिकारी से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने शासन द्वारा कोरी समाज के प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश का हवाला देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र जारी कराए जाने की मांग की थी।
इस दौरान उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जिले की तीनों तहसीलों से करीब 300 कोरी समाज के लोगों ने प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए आवेदन किया था, जबकि लेखपालों द्वारा लगभग 500 प्रमाण पत्र कैंसिल किए जा चुके हैं। जिसको लेकर कोरी समाज में भारी रोष है।
इस अवसर पर विनोद कुमार कोरी, विपुल कुमार, ओमकार, यशपाल, शिवकुमार, श्याम सिंह, अनिल कुमार कोरी, राधेश्याम कोरी, राधा, रामपाल, सुनील, राहुल आदि मौजूद रहे।