- चोरी की भैंस के 1140 रूपये बरामद किए
जनवाणी संवाददाता |
धामपुर/शेरकोट: शेरकोट पुलिस ने फरार चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को खो नदी के किनारे सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की तलाशी लेने पर चोरी की भैंस के 1140 रूपये बरामद किए गए।
एसपी डा.धर्मवीर सिंह के अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में शेरकोट पुलिस ने गुरुवार को 15 हजार के ईनामी मुजाहिद (27वर्ष)पुत्र आबिद निवासी ग्राम ज्योतिहिम्मा उर्फ मुकरपुरी थाना स्योहारा को खो नदी के किनारे सड़क के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त की तलाशी लेने पर चोरी की गई भैंस के 1140 रूपये बरामद किए गए। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है और काफी समय से पुलिस से बच रहा था। एसपी ने अभियुक्त पर 15 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था।
अभियुक्त पर गौवध अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत धारा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर, एसआई जसबीर सिंह, कांस्टेबल नौशाद राणा, राजकुमार थाना शेरकोट मौजूद रहे।