- रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल के तत्वावधान में विवेक कालेज में किया सेमिनार आयोजित
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया बिजनौर के तत्वावधान में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अरुणा मित्तल के नेतृत्व में विवेक कॉलेज बिजनौर में एक सेमिनार कॅरियर गाइडैंस फार इन्कलुसिन सोसाइटी आयोजित किया गया। जिसमें कॅरियर विशेषज्ञों ने अपने बहुमूल्य विचारों से छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
विवेक कालेज में सेमिनार कैरियर गाइडैंस फार इन्कुलिसन सोसाइटी आयाजित किया गया। कार्यक्रम में डा.केके सिंह ने कहा कि विकल्पों की कमी नही है, बस सही विकल्प चुनने की जरुरत है। डा. नवनीत ने कहा कि हमें अपनी योग्यता के आधार पर विकल्प चुनने चाहिए।
डा.प्रेरणा एवं डा.प्रज्ञा ने भी छात्रों को कैरियर संबधित जानकारी दी। प्रधानाचार्य डा.दीप्ति एवं सुमन चौधरी ने भी अपने प्रेरक विचारों से विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन शाहिनी राजपूत ने किया। इस अवसर पर क्लब द्वारा सभी विशेषज्ञों की वाकलेशन एवार्ड-मोमंंटों एवं सर्टिफिकेट दिए गए। अंत में सचिव शैल गोयल ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डा. राजेंद्र सिंह, सुनीता सिंह, रजनीश अग्रवाल, राकेश गुलाटी आदि उपस्थित रहे।