Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाला मोर्चा, पढ़िए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे को जीतते ही भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी तो दूसरी ओर मेहमान इंग्लैंड हर हाल में वापसी करना चाहेंगे क्योंकि यह मुकाबला करो या मरो का है। टॉस गंवाकर भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। दोनों ओपनर्स के सस्ते में निपटने के बाद अब विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाल लिया है।

विराट-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी

29वें ओवर में विराट-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी। 119 बॉल में 100 रन की पार्टनरशिप में विराट ने फिफ्टी भी ठोकी। राहुल भी करीब

विराट कोहली का 62वां अर्धशतक

सीरीज के लगातार दूसरे वन-डे में किंग कोहली का अर्धशतक। 62 गेंदों में उन्होंने करियर की 62वीं फिफ्टी पूरी की।

रशीद की गुगली पर राहुल का चौका

केएल ने गेंद बहुत जल्द पढ़ ली थी। क्रीज का जबरदस्त इस्तेमाल। पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच में राहुल ने चौका मारा। जबरदस्त टाइमिंग और उससे लाजवाब प्लेसमेंट।

बीते पांच ओवर्स से कोई बाउंड्री नहीं आई

जोस बटलर अब दोनों ओर से स्पिनर्स से गेंदबाजी करवा रहे हैं। मोईन अली और आदिल रशीद ने विराट-राहुल को बांधे रखा है। हालांकि सिंगल-डबल्स बदस्तूर जारी है। 30 गेंद में बिना चौके-छक्के के भी 22 रन आ गए।25 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 112/2 विराट कोहली (44) और केएल राहुल (36)

विराट कोहली को जीवनदान

आदिल रशीद फिर विराट का शिकार कर लेते लेकिन, विरोधी कप्तान ने मौका गंवाया। 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूर से ड्राइव करने के प्रयास में विराट के बल्ले का बारीक किनारा लेते हुए गेंद पीछे गई, लेकिन जोस बटलर कैच नहीं कर पाए, उन्होंने ग्ल्व्स पहले ही बंद कर दिए। फुटवर्क सही था, लेकिन अनुमान में चूके।

भारत को अब तेज खेलना होगा

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 94/2 विराट कोहली (33) और केएल राहुल (29)

भारत को अब यहां से थोड़ा तेज खेलने की जरूरत है। हर बार आपके निचले क्रम के बल्लेबाज 26 गेंदों में 50 रन बनाए यह जरूरी नहीं। आखिरी मैच इंग्लैंड के शुरुआती धमाके को देखते हुए वे आसानी से 300-320 के करीब किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। पिच रिपोर्ट ने यह भी कहा। बल्लेबाजी के लिए भी बेहतर पिच है। 350 से कम कुछ भी भारत के खिलाफ ही जाएगा।

विराट-राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

दोनों बल्लेबाजों के बीच 20वें ओवर में 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई। कमजोर गेंदों पर दोनों खिलाड़ी चौक मार देते हैं और अच्छी गेंदों में भी स्ट्राइक रोटेट करना नहीं भूलते।                                                20 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 90/2 विराट कोहली (32) और केएल राहुल (26)

पहली बार स्पिन अटैक

17वें ओवर में कप्तान बटलर ने मोईन अली को गेंद थमाई। यह ऑफ स्पिनर भारतीय जोड़ी के सामने कितनी दिक्कतें खड़ी करता है, देखना वाली बात होगी हालांकि लेग स्पिनर्स के सामने विराट की कमजोरी जगजाहिर है इसलिए पहले मौका आदिल रशीद का बनता था।                                                                   17 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 75/2 विराट कोहली (27) और केएल राहुल (16)

15 ओवर में स्कोर 66/2

नंबर तीन पर विराट कोहली के 10 हजार रन पूरे

 

भारतीय टीम के 50 रन पूरे

13वें ओवर में टीम का अर्धशतक पूरा हुआ है हालांकि दोनों ओपनर्स शिखर धवन और रोहित शर्मा का विकेट गिर चुका है।

चौथे नंबर पर चलता है राहुल का बल्ला

 

विराट और केएल राहुल से उम्मीदें

दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था। विराट ने ऊपरी क्रम में आकर 56 रन बनाए थे तो लोकेश राहुल ने विपरित हालातों में 43 गेंद में 62 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा आउट

भारत ने अपना दूसरा विकेट खोया। 37 रन पर उसके दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। सैम करन की बॉल पर बेहद आसानी से उनका विकेट आया। इस गेंद को वह कहीं भी मार सकते थे, लेकिन शॉर्ट बैकवर्ड स्क्वैयर पर उन्होंने आदिल रशीद को अपना कैच तोहफे में दे दिया। पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी का फल पाते इंग्लिश गेंदबाज।                                                                                                               नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर: 37/2 विराट कोहली (7) और केएल राहुल (0)

रोहित ने मारे एक ओवर में तीन चौके

आठवां ओवर रीस टॉपले के लिए किसी बुरे सपने की तरह आया। हिटमैन ने इस ओवर की छह में से तीन गेंद चौके के लिए भेजी। पहली चौका मिड विकेट, दूसरा चौका पॉइंट तो तीसरा चौका फिर से मिड विकेट क्षेत्र की ओर। ओवर से कुल 12 रन। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर: 36/1 रोहित शर्मा (25) और विराट कोहली (6)

पांचवें ओवर में आई पहली बाउंड्री

रोहित-शिखर की जोड़ी ने फिर संयमित शुरुआत की कोशिश की थी, लेकिन धवन के आउट होने के बाद रोहित ने हाथ खोलने शुरू किए हैं। 4.1 ओवर में सैम करन को जबरदस्त स्ट्रेट ड्राइव से चौके के लिए भेजा।

विराट कोहली नए बल्लेबाज

चार ओवर में महज 9 रन के भीतर पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय कप्तान कोहली अपनी पसंदीदा जगह तीसरे नंबर पर आए हैं।

भारत का पहला विकेट गिरा

रीस टॉपले ने भारत को पहला झटका दिया। पिछले मैच में शतक से चूकने वाले शिखर धवन दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। 17 गेंद में चार रन बनाकर धवन आउट। 3.5 ओवर में जबरदस्त फुल लेंथ बॉल को ड्राइव करने के प्रयास में  बल्ले का मोटा किनारा दूसरी स्लिप की ओर गया, जहां मुस्तैद बेन स्टोक्स ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

रीस टॉपले के पास दूसरा ओवर

6 फीट सात इंच लंबे रीस टॉपले नई गेंद के साथ सैम करन के दूसरे जोड़ीदार हैं। दोनों में से कौन भारत की सलामी जोड़ी को तोड़ेगा? दो ओवर के बाद भारत का स्कोर: 6/0 रोहित शर्मा (2) और शिखर धवन (4)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी का सामना करने के लिए सैम करन भी पूरी तरह तैयार हैं, जो पहला ओवर फेंक रहे हैं।

आमने-सामने

  • मैच 101
  • भारत जीता 54
  • इंग्लैंड जीता 42
  • टाई 02
  • बेनतीजा 03

सूर्यकुमार यादव को करना होगा इंतजार

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि सूर्यकुमार यादव टी-20 के बाद इसी सीरीज में वनडे डेब्यू भी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। 360 डिग्री कोण पर शॉट लगाने का हुनर रखने वाले सूर्यकुमार ने टी-20 सीरीज में सभी को प्रभावित किया था।

शानदार प्रतिभा के धनी दाएं हाथ के बल्लेबाज को डेब्यू टी-20 में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शानदार 57 रन ठोके थे। तीसरे मैच में भी 32 रन की बढ़िया पारी खेली थी।

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड: जेसन रॉय, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, रीस टॉपले

मॉर्गन की जगह बटलर इंग्लैंड के कप्तान

चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए कप्तान मॉर्गन की टीम में कई बदलाव हुए हैं। टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान, लिविंगस्टोन और टॉपले प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। इयोन मॉर्गन के साथ-साथ चोटिल सैम बिलिंग्स और मार्क वुड टीम का हिस्सा नहीं है।

ऋषभ पंत की टीम में एंट्री

श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है। वह बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जिससे केएल राहुल से अतिरिक्त दबाव हटेगा।

इंग्लैंड ने फिर जीता टॉस

करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करना होगा। पिछले मैच में भी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला लिया था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी।

टीम में जोश भरते कप्तान कोहली

 

तूफान से पहले की शांति

मैच से पहले टीम इंडिया की अंतिम तैयारियां

41 रन बनाते ही विराट रचेंगे इतिहास

विराट के पास इस मैच में बतौर कप्तान वनडे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। इस कीर्तिमान को स्थाापित करने के लिए विराट को 41 रनों की दरकार है। पहले वनडे मैच के दौरान विराट ने व्यक्तिगत तौर पर कई कीर्तमान स्थापित किए थे। अपनी 56 रनों की पारी के दौरान किंग कोहली ने भारतीय सरजमीं पर 10 हजार रन पूरे किए थे। इससे पहले अपनी धरती पर ये करिश्मा सिर्फ सचिन तेंदुलकर कर पाए थे।

क्या शुभमन को मिलेगा मौका?

जडेजा और जसप्रीत बुमराह के लौटने पर क्रुणाल या कृष्णा में से एक को बाहर रहना होगा। भारत के लिए सबसे बड़ी राहत शिखर धवन का फॉर्म में लौटना रही जिन्होंने 98 रन बनाए। टी-20 श्रृंखला से बाहर रहने के बाद उन पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव था।

रोहित शर्मा को पहले मैच में कोहनी में चोट लगी, लेकिन उनके फिट होने की उम्मीद है। रोहित को ब्रेक देने पर शुभमन गिल दूसरे मैच में धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। ऐसे में राहुल मध्यक्रम में उतरेंगे। वैसे सूत्रों के अनुसार रोहित की चोट गंभीर नहीं है और वह खेलने को बेताब हैं।

लिविंगस्टोन करेंगे डेब्यू

मॉर्गन की जगह पर 27 वर्षीय बल्लेबाज लिएम लिविंगस्टोन अपना वनडे डेब्यू करेंगे। यही नहीं चोटिल सैम बिलिंग्स की जगह पर डेविड मलान को भी मौका मिल सकता है।

कप्तान मॉर्गन सीरीज से बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान इयोन मॉर्गन चोट की वजह से आखिरी दोनों मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल मॉर्गन को पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान उंगलियों में चोट लगी थी।

बावजूद इसके उन्होंने टांके लगाकर बल्लेबाजी की और 22 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मॉर्गन दूसरे वनडे से एक दिन पहले गुरुवार को फील्डिंग ड्रिल में शामिल होने स्टेडियम में पहुंचे लेकिन तब उन्हें दिक्कत महसूस हुई और उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया।

टीम चयन बड़ी दुविधा

कोरोना महामारी से पहले श्रेयस भारतीय वनडे टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे, लेकिन भारत की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ इतनी मजबूत है कि अब पदार्पण करने जा रहा खिलाड़ी भी विश्व चैंपियन टीम के लिए खतरनाक लग रहा है। कप्तान विराट कोहली समेत टीम प्रबंधन के सामने चयन की दुविधा होगी।

रविंद्र जडेजा तीन महीने से टीम से बाहर है, लेकिन टेस्ट में अक्षर पटेल और वनडे में क्रुणाल पांड्या ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। आईपीएल के कारण मशहूर हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन करके चार विकेट चटकाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....
spot_imgspot_img