Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

ऊंट के मुंह में जीरा, 166 मरीज और 100 इंजेक्शन

  • मेडिकल में 105 और आनंद में 20 मरीज भर्ती, 100 एक्टिव केस, 14 की मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्लैक फंगस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार तक मेडिकल कालेज समेत तमाम अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 166 मरीज भर्ती हैं और 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्लैक फंगस की दवा न मिलने से प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने एक बार फिर प्रशासन को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस की दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। शासन की तरफ से ब्लैक फंगस में लगने वाले 100 इंजेक्शन मेडिकल कालेज को मिले हैं जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है क्योंकि इस वक्त 100 एक्टिव मरीज है और हर मरीज को रोज तीन इंजेक्शन लगने है। इस हिसाब से 300 इंजेक्शन मिलने चाहिये।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि ब्लैक फंगस से मेडिकल कालेज में आज छह नये मरीज भर्ती किये गए। अब तक यहां पर 105 मरीज भर्ती हैं। अभी यहां पर 76 मरीजों का इलाज चल रहा है। आनंद अस्पताल में 20, न्यूटिमा अस्पताल में 10, किडनी अस्पताल में 5, लोकप्रिय अस्पताल में 7, केएमसी अस्पताल में 3, होप अस्पताल में 1, साई अस्पताल में 1, जसवंत राय अस्पताल 4, जे पी हेल्थ केयर में 7,मेडविन अस्पताल, एप्सनोवा अस्पताल और सुभारती अस्पताल में एक एक मरीज भर्ती है। जहां तक आज की बात है तो विभिन्न अस्पतालों में 12 मरीज भर्ती हुए है। अब तक मेडिकल कालेज में 6, न्यूटिमा अस्पताल में 2, आनंद अस्पताल में 2 लोकप्रिय अस्पताल और केएमसी में एक मरीज की मौत हो चुकी है। इस वक्त मेरठ में ब्लैक फंगस के 100 मामले एक्टिव चल रहे हैं। कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। उधर, बुधवार को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए लोग परेशान रहे। मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन लेने के लिए पहुंचे, लेकिन सभी उपलब्ध इंजेक्शन आवंटित होने के कारण कुछ लोग रह गए, जिन्हें इंजेक्शन नहीं मिल सके। मेरठ के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर आदि जिलों के मरीज भी परेशान हैं। कुछ लोगों को इंजेक्शन मिले भी हैं। इंजेक्शन के अलावा और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि ब्लैक फंगस के लिये 100 इंजेक्शन मिले हैं और दवाओं का संकट बरकरार है और सरकार कंपनियों से उत्पाद बढाने को कह रही है। जो इंजेक्शन मिल रहे हैं वो ऊंट के मुंह में जीरा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...

निजी स्कूलों के शिक्षकों से भेदभाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में निजी स्कूलों...
spot_imgspot_img