- कश्यप दल फाउंडेशन का भोजन वितरण अभियान बीसवें दिन भी जारी रहा
जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: बुधवार को करीब 650 लोगों तक फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पहुंचाया गया इस अवसर पर सिडकुल इंडस्ट्री एसोसिएशन पदाधिकारियों ने पहुँच कर कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश जैनर ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बगैर हजारों जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया है वह अपने आप में बेहद सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।
इस अवसर पर जाने-माने समाजसेवी वैध एम आर शर्मा भी उपस्थित रहे, उन्होंने कहा कि जिस निष्ठा से यहां फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है वह अपने आप में मानवता की अनूठी मिसाल है। इस अवसर पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गिरि भी अपने साथियों के साथ पहुंचे और कश्यप दल फाउंडेशन की टीम का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लॉक डाउन में इस तरह की सेवाओं के बेहद कम उदाहरण ही देखने को मिल रहे हैं कश्यप दल फाउंडेशन कोरोना महामारी के चलते बेसहारा और गरीब लोगों को खाना खिला कर बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत ही सराहनीय कार्य है कश्यप दल फाउंडेशन की पूरी टीम अपनी जान की परवाह किए बिना जिस प्रकार अपना योगदान दे रही है यह पूरे समाज के लिए एक उदाहरण है।
कश्यप दल फाउंडेशन की टीम के साथ अनिल बवेजा, पार्षद पुष्पा शर्मा वेद एम आर शर्मा ,पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ,सुरेश जेनर ,अजय अरोड़ा, के सी शर्मा ,राकेश अग्रवाल ,शुभम शर्मा कश्यप दल फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप ,महासचिव सोनू कश्यप ,संगठन मंत्री नीरज कश्यप ,जिला अध्यक्ष लोकेश कश्यप, सचिव नीतू कश्यप हिंदू जागरण मंच के स्वतंत्र सैनी, दीपक कश्यप ,अनुज कश्यप अर्जुन आशीष कश्यप सचिव मोहित प्रधान कश्यप सचिन सैनी, रीना कश्यप उपस्थित रहे।