- मंडलायुक्त ने तीनों जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: मंडलायुक्त एवी राजमौलि ने कहा कि मंडल में गेंहूं भंडारण को बरसात से पूर्व सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाना सुनिशिचित किया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी खुले में गेहूं की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण तथा पुष्टाहार वितरण में यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु हैण्डपम्पों तथा पानी की टंकी की शत-प्रतिशत क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए।
एवी राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय में वर्चुअल बैठक के दौरान मण्डल के तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1