जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: ईओ व चेयरमैन पुत्र में कहासुनी के बाद भारी पुलिस बल नपा पहुंचा। ईओ द्वारा चार लोगों के नाम से पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की जबकि पालिकाध्यक्ष बेटे ने ईओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।
गुरुवार को देर रात उस समय नपा में हंगामा हो गया जब पालिकाध्यक्ष पुत्र अमन द्वारा ईओ एपी पांडे से किसी के कार्य के लिए कहने को जेई सागर के साथ उनके आवास पर गए। लेकिन ईओ द्वारा अपने आवास का गेट नही को नहीं खोला गया। इस बात को लेकर ईओ व पालिकाध्यक्ष पुत्र में गरमा गरमाई का माहौल हो गया।
ईओ ने एसडीएम को सूचित करते हुए कहा कि उन्हें किसी घटना की आशंका है और उनके साथ कोई घटना घटित हो सकती है। एसडीएम ने तुरंत थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचने के लिए सूचित किया गया।
थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पालिका पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता की। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा किसी व्यक्ति के कार्य के लिए ईओ के आवास पर कई बार चक्कर लगाए गए, लेकिन ईओ ने अपने आवास का गेट नहीं खोला गया और बिना किसी कारण के उन्होंने उपजिलाधिकारी सहित थाना प्रभारी को सूचना देते हुए हंगामा कर दिया गया।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उनके पुत्र द्वारा किसी को पानी के लिए कहने को ईओ के आवास पर गया था लेकिन ईओ ने अपना गेट नहीं खोला।
उधर ईओ एपी पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा एक तहरीर किसी अंदेशें को देखते हुए पुलिस को चार लोगों के नाम से दी गई है। उनके साथ पूर्व में भी अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया है।