- बैठक में हुई कई बिन्दुओं पर चर्चा
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में चल रही ऑनलाइन क्लास की फीस जमा करने से गुरेज कर रहे अभिभावकों को लेकर स्कूल संचालक परेशान हैं। पढ़ाई को लेकर अभिभावकों के रुख पर चिंता व्यक्त की गई।
मवाना-फलावदा मार्ग पर नगला हरेरु में स्थित फैज़-ए-आम इंटर कालेज में स्कूल संचालकों की बैठक हुई, जिसमें अभिभावकों के रुख को लेकर चिंता जताई गई।
फैज़-ए-आम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एहतशाम रिज़वी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन में चल रही ऑनलाइन क्लास के प्रति अभिभावकों में उदासीनता है।
अभिभावकों द्वारा स्कूल में फीस जमा नही की जा रही है। अभिभावक पंजीकरण को लेकर अपना रुख साफ नही कर रहे हैं। ऐसे में तय किया गया कि ऐसे अभिभावकों के बच्चों के नाम काटे जाएं।
बैठक में यह बात भी सामने आई है कि सरकार के नियमों के खिलाफ कुछ विद्यालय बिना एनओसी प्रवेश दे रहे हैं। ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।बैठक में अन्य विषय पर भी चर्चा की गई।
क्षेत्रीय विद्यालय उत्थान समिति की इस बैठक में खास तौर पर अहतशाम रिज़वी, कुलदीप सैनी, बीआर धामा आदि दर्जनभर से अधिक स्कूल संचालक मौजूद रहे।