- मेरठ कालेज की टीम पहुंची जाफरवाला बाग, 17 एकड़ जमीन की घेराबांदी की, लगाए निशान
- अब बाउंड्रीवॉल का कार्य होगा शुरू, अतिक्रमण करने वालों की सूची बनाई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय के सामने स्थित जाफरवाला बाग बंगला नंबर 68, 69 की लगभग 17 एकड़ की जमीन पर स्पोर्ट्स सेंटर की नींव रखने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है। मेरठ कालेज प्रबंध समिति के निर्देशों पर पहुंची टीम ने यहां जमीन के चारों ओर निशान लगाकर जमीन पर बाउंड्रीवॉल की जगह चिह्नित की।
आने वाले कुछ ही दिनों में यहां बाउंड्रीवॉल का कार्य शुरू हो जायेगा और यहां से अतिक्रमणकारियों को हटाकर यहां स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जायेगा। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके। मौके पर पहुंची टीम ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा, अतिक्रमण करने वालों को भी चिह्नित किया जा चुका है।
बता दें कि जाफरवाला बाग की हालत सुधरी हुई दिखाई देगी। यहां खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सकेगा। यहां खेल मैदान होगा, शूटिंग रेंज होगी इसके अलावा अन्य खेलों के लिये भी जगह होगी। यहां एक पूरा स्पोर्ट्स सेंटर बनाये जाने की योजना है। इसका कार्य गुरुवार से शुरू भी हो चुका है। बता दें कि जाफरवाला बाग से असामाजिक तत्वों और अवैध कब्जों को यहां से हटाने का कार्य शुरू हो चुका है।
इसके लिये मेरठ कालेज की ओर से नोटिस जारी किये जा चुके थे। डीईओ कार्यालय के अधिकारियों ने भी यहां गत सोमवार को निरीक्षण किया था और यहां 17 एकड़ में फैले जाफराबाग की हालत देखी। एडीईओ एसके यादव ने बताया कि उनकी ओर से यहां से अधिकारी बंगला क्षेत्र में पहुंंचे और उनकी ओर से जांच परख कर रिपोर्ट सौंपी गई। बता दें कि यहां डीईओ हरेन्द्र चौधरी ने निरीक्षण कर यहां हुए अवैध कब्जों पर नाराजगी जताई थी।
जिसके बाद यह जमीन चर्चा में आई थी। नहीं तो यहां इस जगह का कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। डीईओ के निरीक्षण के बाद ही यह निर्णय लिये गये। यह जमीन सालों से मेरठ कालेज प्रबंधन के पास ही लीज पर है और वही इसका प्रयोग करता आ रहा था, लेकिन कालेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते ही यहां अतिक्रमण हो गया था। मेरठ कालेज ने यहां बाउंड्रीवॉल और खेल मैदान बनाने के लिये एक ज्ञापन डीईओ को दिया था।
जिसके बाड डीईओ ने मेरठ कालेज के सदस्यों को कैंट बोर्ड सीईओ से मिलने की बात कही थी क्योंकि उनकी अनुमति के बाद ही यहां निर्माण हो सकता है। इसका अधिकार कैंट बोर्ड सीईओ के पास ही है। कैंट बोर्ड सीईओ की ओर से भी शनिवार में मेरठ कालेज प्रबंधन को यहां बाउंड्रीवॉल का निर्माण करने की अनुमति दे दी गई थी और डीईओ को यहां जांच परख के लिये निर्देशित किया गया था, जिसके चलते डीईओ के यहां टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी।
बाउंड्रीवॉल की नींव के लिए जमीन की गई चिह्नित
मेरठ कालेज के प्रधानाचार्य डा. युद्धवीर सिंह पहले ही बता चुके थे कि जाफरवाला बाग में एक स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जायेगा। जिसमें एक शूटिंग रेंज समेत कई खेलों के लिये व्यवस्था किये जाने की योजना तैयार की गई है। जो जमीन इतने समय से बेकार थी, अब इसका सदुपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खेल मैदान के बनने से खेल प्रतिभाओं को अधिक से अधिक मौके मिल पाएंगे और खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकेंगे।
इसके लिये प्रबंध समिति की ओर से पूरी योजना तैयार की गई है। गुरुवार को प्रबंध समिति की ओर से एक टीम यहां भेजी गई। जिसमें कालेज की ओर से शामिल दीपक ने बताया कि प्रबंध समिति के निर्देशों पर यहां जमीन को बाउंड्रीवॉल के लिये आज से चिह्नित किया गया है। यहां पर बाउंड्रीवॉल बनाई जायेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां जमीन पर बहुत से लोगों ने अवैध रूप से कब्ज किया हुआ है जिन्हें जल्द ही हटा दिया जायेगा।
इसके लिये भी जल्द कार्य शुरू किया जा रहा है। समिति की ओर से इसकी भी प्लानिंग कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यहां खेल सुविधाओं को बढ़ावा दिया जायेगा। जिससे बच्चों का भविष्य बन सके। अब इस जमीन का सदुपयोग होगा।