- वाल्मीकि मंदिरों में दीप प्रज्जवलन और श्रीराम पाठ
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शनिवार को सीडीओ शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ ने आगामी 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजन किए जाएंगे।
वाल्मीकि मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही श्री राम व श्री हुनमान तथा 8, 12 या 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण का पाठ किया जाएगा। सीडीओ ने आयोजन के लिए जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1