जनवाणी संवाददाता |
बागपत: कोतवाली पुलिस ने एक लोहा चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया लोहा व एक बाइक बरामद किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
सोमवार की रात दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित एक दुकान में चोरी हो गई।चोर दुकान से हजारों रुपये का लोहा चुरा ले गए। इस संबंध में दुकानदार ने मंगलवार को सबह कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चोर ने अपनर नाम रवि पुत्र सत्यपाल निवासी सरूरपुर कलां बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया लोहा व चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1