जनवाणी संवाददाता |
तितावी: थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली में पैसे के लेनदेने को लेकर हुए संघर्ष में घायल युवक की उपचार न मिलने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने हमलावर युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तितावी थाने में तहरीर दी है। युवक की मौत की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली में विकलांग 35 वर्षीय राजेन्द्र कश्यप पुत्र ब्रह्मसिंह का गांव के ही सतीश पुत्र किरणपाल को लेकर पैसे के लेन देन को लेकर कहा सुनी हो गई थी। यह कहासुनी देखते ही देखते संघर्ष में बदल गई जिसमें राजेन्द्र कश्यप सिर में लाठी लगने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि कारण राजेन्द्र चिकित्सक के पास नहीं जा सका।
कुछ घंटे बीत जाने के बाद राजेन्द्र की मौत हो गई। राजेन्द्र कश्यप की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में गांव ढिंढावली पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक के भाई मोनू की तहरीर पर आरोपी सतीश के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।