Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

युवक की हत्या कर लाश को नहर की पटरी पर फेंका

  • शव की शिनाख्त हुई, महानगर के तोता चौक का था युवक

जनवाणी संवाददाता |

रामपुर मनिहारान: कोतवाली क्षेत्र में पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव को लहुलूहान हालात में छोड़कर बदामश भाग गए। शव देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस आनन-फानन में पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रेहड़ी मलकपुर स्थित पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर दोपहर के समय एक अज्ञात युवक का लहूलुहान शव पड़ा देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह मयफोर्स के आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की ग्रामीणों से जानकारी ली और युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। खबर जंगल की आग की तरह से क्षेत्र में फैल गयी। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक युवक का नाम मोनू 30 वर्ष पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी भूतेश्वर मंदिर तोता चौक सहारनपुर है। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की तस्वीर साफ हो सकेगी। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhishek-Aishwarya: एक बार फिर साथ नजर आए अभिषेक-ऐश्वर्या, तलाक की अफवाहों को दिया विराम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img