जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सैनिक के परिवार को आर्थिक सहायता 25 लाख रुपए का चैक आपरेशन रक्षक में कर्तव्य पालन के दौरान नौशेरा जम्मू एण्ड कश्मीर में 16 राष्ट्रीय राईफल (सिक्ख)/12 मैक इन्फैक्ट्री के शहीद जवान आर्मी न0 14935006 एम लॉस नायक गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नजरपुर पोस्ट बकेना तहसील, चान्दपुर जिला बिजनौर को विधायक चांदपुर कमलेश सैनी, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के पिता रूमाल सिंह, तहसीलदार चांदपुर तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी/कैप्टन अनिल कुमार द्वारा शहीद की पत्नी पुष्पा देवी को 20 लाख रुपये का चैक तथा शहीद की माता उर्मिला देवी एवं पिता होशराम सिंह को पांच लाख का चैक उपलब्ध कराया गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1