जनवाणी संवाददाता |
बढ़ापुर: बताया जाता है कि नगर के मोहल्ला ठाकुरान मछली बाजार के निकट सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर पर मंगलवार को सवेरे किसी कलयुगी मां द्वारा हाल ही में पैदा हुए एक नवजात शिशु को प्लास्टिक की पन्नी में बंद कर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया।
नवजात के पड़े होने का आसपास के लोगों को उस समय पता लगा जब कुत्तों ने नवजात शिशु को पन्नी से निकाल कर नोंचना शुरू कर दिया। नदी किनारे खेल रहे बच्चों की एक टोली ने नवजात शिशु को कुत्तों के कब्जे से छुड़ाया परन्तु कुत्तों का झुंड तबतक नवजात शिशु के गर्दन से नीचे का हिस्सा व एक पैर खा चुके थे|
इसी कारण नवजात शिशु के क्षत विक्षत शव बच्चों ने मौके पर ही कूड़ी के ढेर में ही दबा दिया। जिसके बाद नवजात शिशु के कूड़ी के ढेर में पड़े होने की सूचना नगर में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे कुछ लोगो द्वारा नवजात शिशु के शव को दोबारा कूड़ी से खुदवाया और पुलिस को इसकी सुचना दी।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे