जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के निकाय चुनाव में हिंसा व कथित धांधली के विरोध में भाजपा ने सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है। पार्टी ने इन चुनावों को मजाक बताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान किया।
बंद के चलते ट्रेनें जहां यथावत चल रही हैं, वहीं सरकारी व निजी बसों का सीमित संचालन किया जा रहा है। इससे आवाजाही पर असर पड़ सकता है। इस बीच, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुनाव आयुक्त सौरव दास को तलब किया है।
बंद सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इस बीच, राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास इन चुनावों को लेकर राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट देंगे।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1