Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज का धमाल

ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज का धमाल

- Advertisement -

CINEWANI 1


डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अजय देवगन की सिरीज ‘रूद्र’ को 35.2 मिलियन ऑडिएंस, पंकज त्रिपाठी की ‘मिजार्पुर सीजन 2’ को 32.5 मिलियन आॅडियंस, जितेन्द्र कुमार की ‘पंचायत 2’ को 29.6 मिलियन आॅडियंस, पंकज त्रिपाठी की ही डिज्नी हॉटस्टार सीरीज आॅन स्ट्रीम हुई एक और वेब सिरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ को 29.1 मिलियन ‘फिल्म जगत’ आॅडियंस और आदित्य रॉय कपूर की थ्रिलर सिरीज ‘द नाइट मैनेजर को 27.2 मिलियन आॅडियंस मिले थे।

लेकिन इन सभी को शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ ने बहुत पीछे छोड़ दिया है। पिछले कुछ समय से ओटीटी पर धमाल मचाने वाली वेब सिरीज या फिल्मों में ‘फर्जी’ अव्वल रही है। प्रस्तुत है ओटीटी पर धमाल मचाने वाली फिल्मों और वेब सिरीज का सिलसिलेवार लेखा जोखा।

फर्जी

ओटीटी वलर््ड में, राज एंड डीके ने बहुत कम समय में अपने लिए खास मुकाम बना लिया है। उन्हें इस दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है। इस जोड़ी द्वारा निर्देशित वेब सिरीज ‘फर्जी’ 24 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।

और इस सिरीज ने 37 मिलियन आॅडियंस के साथ ओटीटी पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज का कीर्तिमान बनाया। अमोल पालेकर, शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, रेजिना केसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, कुब्रा सैत और राशि खन्ना जैसे सितारों से सजी इस वेब सिरीज को व्यूवर्स का खूब प्यार मिला।

इसमें शाहिद कपूर एक स्ट्रीट स्मार्ट क्रिमिनल तो विजय सेतुपति एक ट्रिगर हैप्पी कॉप के रोल में थे। इस सीरीज ने इन दोनों ही कलाकारों को एक नया मुकाम दिया।

लॉस्ट

ओटीटी प्लेटफार्म के लिए ‘जी 5’ पर 16 फरवरी को आॅन स्ट्रीम की गई अनिरूद्ध रॉय चौधरी द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘लॉस्ट’ को व्यूवर्स का काफी अधिक प्यार मिला। इस के जरिये यामी गौतम ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया।

ए गर्ल एंड एन एस्ट्रानॉट

17 फरवरी को ‘नेटफिलक्स’ पर रिलीज की गई इस साइंस फिक्शन रोमांटिक सीरीज में एक खोए हुए एस्ट्रोनॉट की लव स्टोरी को दिखाया गया है। इसे व्यूवर्स का काफी सपोर्ट मिला।

लकी लक्ष्मण

ओटीटी पर इस टॉलीवुड फिल्म को देखने के लिए व्यूवर्स काफी दिनों से बेताब थे। 17 फरवरी को रिलीज होने के बाद इसे आईएमडीबी ने 8.2 की रेटिंग दी। एक मध्यवर्गीय व्यक्ति के पुत्र लक्ष्मण को जिस तरह से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है। और वह एक ही वक्त में जिस तरह से एक साथ कई महिलाओं के साथ रिलेशन रखता है, सह सब कुछ काफी दिलचस्प था।

कैरनिवल रो: सीजन 2

इस शानदार सीरीज का पहला सीजन काफी अधिक पसंद किया गया था। उसके बाद से ही व्यूवर्स को दूसरे सीजन का इंतजार था । 15 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद इसे पहले सीजन जितना ही प्यार मिला।

जुबली

इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवाने ने क्रिएट किया है। ओटीटी व्यूअर्स काफी दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे। प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को रिलीज इस सीरीज में अदिती राव हैदरी, प्रोसन्नजीत चटर्जी और बिनोद दास जैसे कई कलाकार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए नजर आए।

इन रियल लाइफ

रणविजय सिन्हा और गौहर खान स्टारर इस ड्रामा ने 6 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी। इस सीरीज में चार अमैरिड सिगल्स की लवस्टोरी को बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है। ओटीटी व्यूअर्स ने इस वेबसीरीज का भरपूर मजा उठाया।

द क्रासओवर

ओटीटी व्यूअर्स के लिए डिज्नी+हॉटस्टार पर 5 अप्रैल को रिलीज यह सीरीज बॉस्केटबाल खेलने वाले लड़कों पर बेस्ड थी। इस स्पोर्ट्स सीरीज को क्वामे अलेक्जेंडर ने क्रिएट किया है। स्पोर्ट्स लवर्स के लिए यह बहुत ही बेहतरीन ड्रामा साबित हुआ।

गुटर गू

5 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर दस्तक देने वाली ‘गुटर गू’ को व्यूवर्स ने काफी पसंद किया।

द मार्वलस मिसेज मेजल 5

14 अप्रैल 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडयो पर आॅन स्ट्रीम ये रेचल ब्रासनन, माइकल जीगन की एक्टिंग से सजी सीरीज 1950 के दशक की कहानी कहती है. यह द मार्वलस मिसेज मेजल का पांचवा और इस सीरीज का आखिरी सीजन है।

टूथ परी: वेन लव बाइट्स

ये सस्पेंस से भरी सीरीज 20 अप्रैल 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। तान्या मानिकताला, शांतनु माहेश्वरी स्टारर शो टूथ परी: वेन लव बाइट्स को प्रीतम डी गुप्ता ने बनाया है।

घोस्टेड

21 अप्रैल 2023 को ऐप्पल टीवी + पर आॅन स्ट्रीम क्रिस एवान्स और एना डे आरमस स्टार घोस्टेड एक्शन और एडवेंचर से भरी है. इसे डेक्सर फलेचर ने बनाया है।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 220

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments