- शासन से मिली हरी झंडी 10 गांवों की 1500 एकड़ जमीन को आवास विकास ने किया अधिग्रहण
- जागृति विहार एक्सटेंशन कालोनी की सफलता के बाद मेरठ-हापुड़ रोड योजना का किया शुभारंभ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जागृति विहार एक्सटेंशन कालोनी की सफलता के बाद आवास विकास परिषद नई कालोनी मेरठ-हापुड़ रोड योजना का शुभारंभ करेगा। इसके लिए परिषद को शासन से हरी झंडी मिल गई है। इस कालोनी के लिए नरहेड़ा समेत आसपास के 10 गांवों से जमीनों का अधिग्रहण कर लिया गया। आवास विकास अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार का कहना है कि धारा 28 जारी करके लोगों से आपत्ति मांगी जा रही है। अगले महीने धारा 32 के तहत अधिग्रहण हुई जमीनों पर कब्जा लेना शुरू कर दिया जाएगा।
आवास विकास परिषद ने 35 साल पहले मेरठ में सबसे पहले शास्त्रीनगर आवासीय योजना का शुभारंभ किया। योजना कामयाब होने बाद परिषद के अधिकारियों ने मेडिकल क्षेत्र के आसपास कई गांवों की जमीन को अधिग्रहण करके जागृति विहार योजना का शुभारंभ किया। यह योजना भी आवास विकास परिषद के अधिकारियों के लिए सफल साबित हुई। इसके साथ दिल्ली रोड के आसपास के गांवों की जमीन को अधिग्रहण करके माधवपुरम कालोनी का विकास हुआ। फिर ट्रांसपोर्ट कालोनी बनाई।
इसके पांच साल बाद मंगलपांडेनगर योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना में बने मकान हाथों हाथ बिक गए। इसके बाद जागृति विहार एक्सटेंशन कालोनी का निमार्ण हुआ। यह भी कालोनी आवास विकास के अधिकारियों के लिए सफल हुई। अब लोगों को सस्ते रेट पर मकान देने के लिए आवास विकास परिषद ने हापुड़ रोड नरहेड़ा समेत आसपास के 10 गांवों से 1500 एकड़ जमीन एक्वायर करके मेरठ-हापुड़ रोड योजना का शुभारंभ किया है।
इस कालोनी के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार का कहना है कि हापुड़ रोड पर नरहेड़ा केआसपास जाहिदपुर, जुर्रानपुर, बजौट, ततीना गांव, गगोल समेत 10 गांवों से 1500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है।
एचआईजी से लेकर वन रूम सेट तक के मिलेंगे सस्ते रेट पर मकान
अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार का कहना है कि कालोनी में एचआईजी से लेकर वन रूम सेट तक के मकान व फ्लेट सस्ते रेट पर लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ कालोनी में सामुदायिक केंद्र, पार्क, मार्केट, कॉम्प्लेक्स, स्कूल, कालेज आदि भी बनाए जाएंगे।
फरवरी से शुरू हो जाएगा कालोनी का कार्य
धारा 28 जारी है। इसके बाद लोगों से आपत्ति मांगी जा रही है। धारा 32 के तहत जमीनों का कब्जा लेना शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले साल फरवरी 2025 में योजना में विकास कार्य कराने शुरू कर दिए जाएंगे।
पीएम मोदी 29 को करेंगे ईएसआई अस्पताल का वर्चुअल भूमि पूजन
मेरठ: पीएम मोदी 29 अक्तूबर को कंकरखेड़ा मार्शल पिच के बन कर तैयार कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। अस्पताल का निर्माण कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर होगा और इसकी अनुमानित लागत 148 करोड़ रुपये है। दरअसल, सांसद अरुण गोविल ने ही पीएम मोदी से इसके लिए आग्रह किया था। इससे पूर्व पिछले माह सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर अस्पताल के भूमि पूजन के शीघ्र आयोजन का अनुरोध किया था। सांसद के पत्र के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई हुई,
जिसके बाद प्रधानमंत्री को वर्चुअल भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री ने 29 अक्तूबर को कार्यक्रम निर्धारित किया। शुक्रवार की शाम को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नोएडा स्थित निदेशक नरेंद्र मोहन ओझा और स्थानीय कार्यालय के प्रबंधक नीरज गुप्ता ने सांसद अरुण गोविल से भेंट कर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम के निमंत्रण से अवगत कराया। इस अवसर पर सांसद ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अस्पताल श्रमिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करेगा।
नकली जमीन, फर्जी किसान, मगर करोड़ों की ठगी असली
मेरठ: जमीन प्लाट दिलाने के नाम पर अब तक दर्जनों को शिकार बनकर करोड़ों की ठगी कर चुके छह शातिर पुलिस ने दबोच कर थाना नौचंदी की हवालात में डाले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि ठगी करने वालों के पास ना तो जमीन होती थी ना ही कोई किसान। इनकी जमीन भी नकली होती थी और किसान भी फर्जी होता था, लेकिन जो ठगी करते थे वो असली होती थी। इस प्रकार की घटनाओं को लेकर जनपद के अलग-अलग थानों मे पहले से करीब दस मुकदमे दर्ज हैं।
ये हुआ
शुक्रवार को कुछ लोग पुलिस आॅफिस पहुंचकर एसएसपी डा. विपिन ताडा से मिले। उन्होंने बताया कि अमुक शख्स से उनके साथ जमीन प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी कर ली है। इसकी शिकायत करते-करते थक गए हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद एसएसपी ने सभी को पुलिस लाइन बुलाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी वहां पहुंचे। कई थानेदार भी पहुंचे। फिर शुरू हुई धरपकड़ की कार्रवाई। संयुक्त अभियान मेंछह शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके द्वारा अब तक की गयी ठगी के मामले बढ़ने के आसार है। पूछताछ के बाद इन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।