- घायल के फोन पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे मौके पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बाइक से जा रहे एक छात्र को घात लगाकर बेठे नकाबपोश ने गोली मार दी। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना भावनपुर के कायस्थ बड्डा गांव के पास की है जहां छात्र को गोली मार दी गई है। परिजनों ने ही उसको मेडिकल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। वहीं गोली लगने के बाद छात्र ने खुद मम्मी, पापा को फोन कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा बेटे को गोली लगी थी। उसे फौरन इलाज के लिए ले गए। हालांकि अभी तक पुलिस को हमले के बारे में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
भावनपुर का रहने वाला अंकित पुत्र राकेश उम्र 18 साल बाइक से काम से सिसोली जा रहा था। जैसे ही अंकित कायस्थ बड्डा पंचगांव के पास पहुंचा, तो किसी ने गोली मार दी। गनीमत थी कि अंकित बाइक पर अकेला जा रहा था। किसने गोली मारी इसका अभी तक पता नहीं चला है। बाद में घायल अंकित ने परिजनों को फोन करके बताया कि एक्सीडेंट हुआ है। परिजन पहुंचे तो गोली लगने का पता चला। गोली कमर की साइड से मारी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि अंकित जब बाइक से जा रहा था, तब 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाश घात लगाए बैठे थे। उन्होंने दूर से अंकित को आता देखा तो हरकत में आए और अंकित की बाइक को ओवरटेक करते हुए आगे जाकर उसे गोली मार दी। तीनों बदमाशों ने अपना चेहरा नकाब से ढका हुआ था। गोली मारकर भाग गए। सूचना पर सीओ सदर देहात देवेश कुमार भावनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मामलेकी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर लिखा पढ़ी की जाएगी।
युवक-युवती से सरेआम मारपीट
गंगानगर: क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने पहुंचे युवक व युवती पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। युवक पर बाइक की चेन से अनगिनत प्रहार किए। युवती द्वारा मदद की गुहार लगाने पर जब भीड़ इन युवकों की ओर बढ़ने लगी तो वो भीड़ से डरकर वहां से भागने लगे। लोगों ने बताया कि हमलावरों ने भीड़ को रोकने के लिए हवाई फायर भी किया, लेकिन फिर भी लोग मदद को पहुंच गए। लोगों ने सूचना दी तो गंगानगर पुलिस भी वहां पहुंच गयी।
लोगों ने पुलिस को बताया कि नई बस्ती निवासी एक युवक के साथ तीन युवक बिट्टू, सत्यम सैनी व अर्पित पंडित ने खाना खाकर लौट रहे युवक व युवती की गाड़ी बीच रास्ते में रोक ली। उन्होंने गाड़ी में बैठे युवक व युवती से जमकर मारपीट की। कार ड्राइव कर रहे युवक ने मारपीट करने वालों का जब मुकाबला किया तो उन्होंने बाइक की चेन से अनगिनत प्रहार करने शुरू कर दिए। इस बीच युवती मदद के लिए चिल्लाने लगीं तो वहां भीड़ जमा होने लगी। भीड़ को आता देखकर मारपीट करने वाले घेर लिए जाने से डरकर भागने लगे, लेकिन तब तक वह युवक को बुरी तरह से जख्मी कर चुके थे। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जो नाम बताए गए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।