जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव के ग्राम मिल्को नानौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के परागण में खड़े पेड़ से एक युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।इस संबंध में एसपी देहात सागर जैन ने बताया मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे कोतवाली बेहट क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मिल्को नानौली के प्रांगण में खड़े पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला जैसे ही सुबह स्कूल में सफाई कर्मी सफाई करने पहुंचा तो उसने देखा कि एक युवक का शव लटका हुआ था।
इसकी सूचना सफाईकर्मी ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कोतवाली पुलिस एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए दैनिक जनवाणी।