जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: 3 जनवरी को आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के संग शादी के बंधन में बंध गई है। दोनो ने कोर्ट मैरिज की है। जिसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। बता दे अब कपल अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंच गए हैं।
नुपुर शिखरे और आयरा खान कोर्ट मैरिज के बाद अब उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। इसको लेकर सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। नुपुर शिखरे और आयरा खान की शादी में कई खास मेहमान भी देखने को मिल सकते हैं। इस शादी के बाद मुंबई में एक पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पार्टी 13 जनवरी को होने वाली है।
वही अब हाल ही में नुपुर शिखरे और आयरा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयरा खान और नुपुर शिखरे इस वीडियो में रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए। आयरा खान और नुपुर शिखरे ने अलग-अलग गानों पर जमकर डांस किया। नुपुर शिखरे इन वायरल हो रहे वीडियो में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, तो वही आयरा खान का लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। नुपुर शिखरे और आयरा खान के इस वीडियो को उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और काफी प्यार दिखा रहे है।