जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: महानिर्वाणी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य पाद अनंत विभूषित स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज का सप्त दिवसीय सत्संग से आरंभ हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान आरसी मिश्रा एवं आरएस त्रिपाठी हैं। प्रवचन का विषय रामचरितमानस में वर्णित सप्त गीता है। प्रथम दिवस पर स्वामी ने गुरु गीता पर प्रकाश डाला।
द्वितीय दिवस में दिव्य और गूढ़ पार्वती जी के संशय का नाश करने वाली शिव गीता पर सारगर्भित प्रवचन स्वामी जी द्वारा प्राप्त हुआ। अगले 5 दिवसों में, दिनांक 3 जून 2022 तक राजधानी वशी सत्संग प्रेमियों को क्रमशः लक्ष्मण गीता, राम गीता, विभीषण गीता, पुरजन गीता एवं गरुड़ गीता का सार श्रवण करने का पुण्य अवसर प्राप्त होगा। सभी साधकों से निवेदन है कि वह प्रवचन से लाभ लेकर आत्म ज्ञान के मार्ग पर आगे बढ़े।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1