Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatछात्राएं नेत्रदान के प्रति जागरूकता कर दृष्टि दूत बने: अभिमन्यु गुप्ता

छात्राएं नेत्रदान के प्रति जागरूकता कर दृष्टि दूत बने: अभिमन्यु गुप्ता

- Advertisement -
  • आचार्य जय सागर दिगंबर जैन बालिका की विजेता छात्राओं को सम्मानित किया

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बा स्थित लायंस क्लब परिसर में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहां नेत्रदान पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में आचार्य जय सागर दिगंबर जैन बालिका इंटर कॉलेज अमीनगर सराय की विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बा स्थित लायंस क्लब परिसर में गुरूवार को सम्मान समारोह का शुभारंभ करते हुए अभिमन्यु गुप्ता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की छात्राएं नेत्रदान के प्रति समाज को जागरूक करें और दृष्टि दूत के दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने बताया की मृत्यु उपरांत किसी भी आयु वर्ग के स्त्री पुरुष नेत्रदान कर सकते हैं, जिससे दो व्यक्ति के जीवन में रोशनी आ जाती है।

नेत्रदान छह से आठ घंटे के भीतर नेत्र बैंक की टीम आकर ले जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज बाला जैन एवं कार्यालय प्रभारी सुप्रसिद्ध दिनेश जैन को भी शॉल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जियालाल प्रेमवती अवार्ड एवं उपहार देकर क्लब की अध्यक्ष लॉयन डॉक्टर कमला अग्रवाल एवं कार्यक्रम चेयरमैन लॉयन ईश्वर अग्रवाल द्वारा सारिका को प्रथम पुरस्कार एवं सुमालिया को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कृष्णा देवी, कमलेश, अनीता जैन, अनीता शर्मा, पूनम पालीवाल, निरुपमा त्यागी, नूतन जैन, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आई सपोर्ट मशीन लॉयन पंकज गुप्ता, आशुतोष मित्तल, पवन सिंगल, शिव कुमार मित्तल, राजकुमार मित्तल, राकेश बंसल आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments