जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का चतुर्थ आयाम विद्वत परिषद की मुजफ्फरनगर इकाई के द्वारा आयोजित एक वर्चुअल गोष्ठी ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में हुए बदलाव’ व शिक्षा पद्धति में आधुनिक तकनीकि की आवश्यकता को एक नया आयाम देकर संपन्न हो गई।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ प्रारम्भ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ एनके तनेजा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति की आवश्यकता व महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्या भारती मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री तपन कुमार ने नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन के लिए मुजफ्फरनगर विद्वत परिषद को बधाई देते हुए परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य व संयोजक, भारतीय शिक्षा परिषद, पश्चिम उत्तर प्रदेश भूदेव सिंह ने विद्वत परिषद मुजफ्फरनगर इकाई के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर डा. एके सिंह, डा. केजी अरोड़ा, डा. एसपी अग्रवाल, डा. सीपी अग्रवाल, लोकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, डा. वंदना शर्मा, हरबीर सिंह, महेश चौहान डा. एके गौतम, डा. ए. कीर्तिवर्द्धन, डा. आरके सिंह, डा. सुधीर पुण्डीर, दिनेश शर्मा समेत बडी संख्या में शिक्षाविद व शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्वत जन ने भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन विद्वत परिषद मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक डा. आरके सिंह ने किया।