Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurशैक्षणिक सत्र को नियमित करने की नई पहल

शैक्षणिक सत्र को नियमित करने की नई पहल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो

सहारनपुर: शैक्षणिक सत्र 2020-21 को नियमित करने की गरज से शासन ने नई पहल की है। यूपी बोर्ड के विद्यालयों में ई-लर्निंग, डिजिटल माध्यम से आनलाइन पठन-पाठन शुरू किया गया है।

1 अगस्त से कक्षा 10 और 12 के पाठ्यक्रमों का शैक्षणि वीडियो बनाकर दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा। यह व्यवस्था पूरे सूबे में लागू हो रही है। इसके लिए समय सारिणी का भी निर्धारण किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार ने बताया कि कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को सोमवार शुक्रवार तक दूरदर्शन पर और कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्राओं को सोमवार से शुक्रवार को स्वयं प्रभा चैनल पर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दूरदर्शन उप्र और स्वयंप्रभा चैनल 22 पर प्रसारि किए जा रहे शैक्षणिक वीडियो यूड्यूब चैनल माध्यमिक शिक्षा विभाग उप्र पर भी अपलोड किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि लाक डाउन की अवधि में यह व्यवस्था कारगर साबित होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments