- इनोवा गाड़ी का टायर फटने से हुई भयंकर दुर्घटना
- हरिद्वार से पंजाब के पटियाला जा रहे थे इनोवा सवार
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: थाना कुतबशेर क्षेत्र के देहरादून-पंचकूला हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये। हाईवे पर इनोवा कार का टायर फटने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे का शिकार हुए लोग हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर पंजाब लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। घायलों की हालत गंभीर है, उन्हें सेंटर रेफर किया जा रहा है।
सोमवार को चौथे पहर करीब 4:20 बजे हुए घटनाक्रम के तहत हरिद्वार से कार में सवार होकर पंजाब के पटियाला जिले के रहने वाले दलजेन्द्र सिंह शर्मा अपने दो पुत्रों गौरव शर्मा और सनी शर्मा तथा एक साले और दो परिचितों के साथ हरिद्वार से वापस पंजाब लौट रहे थे।
कुतबशेर थाना क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुर के पास देहरादून- पंचकूला हाईवे पर अचानक से उनकी इनोवा कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े एक डंपर से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।