- पुरानी रंजिश के चलते के थी हत्या
जनवाणी टीम |
बिजनौर/चांदपुर: चांदपुर पुलिस ने ग्राम मिर्जापुर में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को ग्राम हरपुर मोड से गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों की निंशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व लाठी बरामद किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर हत्या की।
थाना चांदपुर में ग्राम मिर्जापुर बेला निवासी शिवचरन सिंह ने 26 मार्च थाने में दी तहरीर में बताया कि सुधीर, करूण, खिवेंद्र सिंह, नरेश कुमार निवासी ग्राम मिर्जापुर बेला की किसी बात को लेकर मारपीट के दौरान लाठी व चाकू से वार कर उसके पुत्र सौरभ की हत्या कर दी थी।
इस संबंध में पुलिस ने टीम गठित कर नामजद अभियुक्त सुधीर पुत्र पुखराज सिंह, खिवेंद्र सिंह उर्फ लकी पुत्र ऊदल सिंह निवासीगण ग्राम मिर्जापुर बेला को ग्राम हरपुर मोड से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निंशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व लाठी बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक सौरभ उर्फ भीम सिंह दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों ने साथी वरूण कुमार व नरेश कुमार के साथ मिलकर शराब के नशे में योजनावद्ध तरीके से सौरभ व उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए लाठी व चाकू से वार कर सौरभ की हत्या कर दी थी। सौरभ की मृत्यु के पश्चात सभी लोग पुलिस के डर से जंगल की ओर भाग गए थे।
पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस दौरान पुलिस टीम में पंकज तोमर थाना प्रभारी, एसआई रोबिल्स कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, कुश कुमार थाना चांदपुर मौजूद रहे।