Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

  • मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार में सीसीएसयू के छात्र से मारपीट व चेहरे पर पेशाब करने का है मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल क्षेत्र जाग्रति विहार में सीसीएसयू के छात्र के साथ मारपीट कर चेहरे पर पेशाब कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी अन्य तीन आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। मेडिकल क्षेत्र जाग्रति विहार निवासी रितिक सीसीएसयू का छात्र है। जाग्रति विहार में13 नवम्बर को रितिक अपने साथी जाग्रति विहार निवासी आशीष मलिक व अन्य तीन दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था।

तभी अचानक किसी बात पर रितिक की दोस्तों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके चलते चारों दोस्तों ने रितिक के साथ मारपीट की। दोस्तों व आशीष मलिक ने उसके चेहरे पर पेशाब करने का मोबाइल से वीडियो बना लिया। रितिक के परिजनों ने थाना मेडिकल पुलिस को 13 नवम्बर की रात को ही घटना की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

उधर, थाना प्रभारी सूर्यदीप ने 16 नवम्बर को घटना की चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने धारा 147, 148, 323, 504, 506 व धारा 294 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वीडियो वायरल करने वाले आशीष मलिक को शनिवार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चेन लुटेरे दबोचे, सोने की चेन, दो बाइकें बरामद

मेरठ: गंगानगर क्षेत्र से पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने की चेन और दो स्पलेंडर बाइकें व 3520 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोशन राणा पुत्र दयाराम सिंह उर्फ दरियाब सिंह निवासी प्रीत विहार कालोनी नौचंदी, सन्नी पुत्र ब्रहमचारी निवासी वैशाली कालोनी निवासी नौचंदी, दिनेश पुत्र राजेन्द्र निवासी वैशाली कालोनी, शंकर पुत्र नन्दकिशोर, जयदेवी नगर नौचंदी बताये हैं।

लुटेरों ने शहर में 20 नवम्बर को गंगानगर में साढेÞ तीन बजे ब्रजभूषण शर्मा निवासी राजेन्द्रपुरम उनकी बेटी से बाजार लौटते वक्त सोने की चेन लूट थी। दो बाइक पर चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। वहीं, मेडिकल क्षेत्र मंगलपांडे नगर में सवा दो बजे के आसपास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूट ली थी। गंगानगर थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों का सरगना शंकर पुत्र नन्द किशोर निवासी जयदेवी नगर है। पुलिस ने चारों लुटेरों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जूता कारोबारी का बंद मकान खंगाला

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी गली नंबर-10 निवासी वामिक पुत्र इकबाल की वैली बाजार में जूते-चप्पल की दुकान है। जाहिदपुर में उनकी ससुराल है। व्यापारी ने बताया कि ससुराल में उसकी साली की शादी है। शनिवार को ससुराल वाले साली की शादी का सामान खरीदने के लिए मेरठ आए थे। सामान खरीद के बाद वह भी उनके साथ ससुराल चला गया था। रात होने पर वह परिवार के साथ वहीं रुक गया था।

इसी बीच बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये की नकदी व करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। रविवार सुबह पड़ोसी ने गेट खुला देख फोन पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उधर, लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है, बदमाशों की तलाश की जारी है।

चौकी इंचार्ज ने नोटों से भरा पर्स लौटाया

मेरठ: लालकुर्ती पैंठ चौकी इंचार्ज ने एक महिला का लालकुर्ती क्षेत्र में पर्स गिरने पर उसे सौंप दिया। रविवार को महिला का पर्स सब्जी मंडी में कंही गिर गया। जिसके चलते महिला ने चौकी पर सूचना दी। पुलिस को थोड़ी देर बाद महिला खोया हुआ पर्स मिल गया। जिसमें 6500 रुपये और सोने के जेवरात रखे हुए थे। एसआई विनीत दीक्षित ने महिला को सूचना देकर उसे उसका पर्स सौंप दिया। महिला ने एसआई की प्रशंसा करते हुए पुलिस का धन्यवाद दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img