जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी और भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य रमन जोत सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, बिंदापुर पुलिस स्टेशन में को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें गुरुद्वारे के सेवादार से सूचना मिली थी कि पंखा रोड स्थित जेजे कॉलोनी में गुरुद्वारे के पास खड़ी उनकी कार पर धमकी भरा नोट मिला है।
दरअसल, रमन जोत सिंह ने बताया कि उन्हें गुरुद्वारा के सेवादार से सूचना मिली थी कि उनकी कार (HR26CP6687 ब्राउन टाटा सफारी स्टॉर्म मॉडल) पर धमकी भरा नोट मिला है, जो जेजे कॉलोनी, पंखा रोड में गुरुद्वारा के पास खड़ी थी। उन्हें पहले सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन सुरक्षा समीक्षा के बाद पीएसओ को वापस ले लिया गया।
बता दें कि, किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई है। गुरूद्वारा के पास लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की फिलहाल जांच की जा रही है।