Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

Delhi News: दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सड़क पर उतरीं सीएम आतिशी, भाजपा ने बोला आप सरकार पर हमला

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बीते दिन यानि सोमवार को सीएम आतिशी दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सड़क पर उतर गई। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित दिल्ली के सभी मंत्रियों व आप के विधायकों ने अपने क्षेत्रों की सड़कों का जायजा लिया और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया। वहीं, सीएम ने सराय काले खां क्षेत्र में सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली में जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं, बारिश की वजह से भी दिल्ली की सड़कें काफी टूटी हुई हैं। आने वाले 2-3 दिन में हर जगह सड़कों को ठीक करने का काम शुरू हो जाएगा।’

एक हफ्ते में सड़कों का निरीक्षण

सीएम आतिशी के मुताबिक, एक सप्ताह में पूरी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण हो जाएगा। इसके बाद, करीब 1,400 किमी के दायरे में फैली पीडब्ल्यूडी की सड़कों का दिवाली तक पुनर्निर्माण कर लिया जाएगा। आतिशी ने सुबह करीब छह बजे दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में एनएसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व आश्रम अंडरपास की सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसमें कई जगहों पर सड़कें जर्जर हालत में मिलीं।

भाजपा ने सड़क के मामले में आप सरकार को घेरा

दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दस साल में आप सरकार ने दिल्ली की सड़कों को बर्बाद कर दिया। चुनाव जब नजदीक आया तो गढ्ढा मुक्त सड़कें करने का दावा सरकार कर रही है। आतिशी और उनके मंत्री जितनी मर्जी सड़क का निरीक्षण कर ले, उनपर लगे भ्रष्टाचार का आरोप खत्म नहीं होंगे।

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली सरकार गरीबों की झुग्गी बस्तियों में कोई नागरिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रही है। दिल्ली में पिछले दस सालों से बनकर तैयार 9 हजार से ज्यादा फ्लैटों को इन गरीबों को अलॉट ही नहीं किया जा रहा है।

क्या बोले विधानसभा नेता विजेंद्र गुप्ता?

विधानसभा नेता विजेंद्र गुप्ता ने खुद सड़कों पर उतरकर जर्जर हालत में दिख रहीं रोड की बदहाली की पोल खोली। मंजनू का टीला की मुख्य सड़क, खैबर पास, सिग्नेचर ब्रिज और आसपास के क्षेत्र की सड़कों का दौरा किया। निरीक्षण के बाद विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह महत्वपूर्ण सड़कें हैं जो उत्तरी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली को जोड़ती हैं और जहां से रोज लाखों वाहन हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर जैसे उत्तर भारत के बड़े-बड़े शहरों में जाने के लिए गुजरते हैं, वहां की हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से शहर की सड़कें गांवों से भी बदतर हो गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महिला पॉलिटेक्निक एचओडी को चाहिए सुंदर छात्राएं!

एचओडी छात्राओं से बोले-आत्महत्या करनी है तो कर...

डेथ आडिट में डेंगू से ही हुई महिला की मौत की पुष्टि

जिला अस्पताल के फिजीशियन ने की रिपोर्टों की...

एनसीआरटीसी का बिजली के लिए पीटीसी से करार

कॉरिडोर के लिए किफायती दरों पर पीटसी इंडिया...

मेरठ-करनाल हाइवे पर पलटा कैंटर, चालक की मौत

चालक की मौत की सूचना से उसके परिजनों...

पूरे शहर में जबरदस्त चेकिंग अभियान

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने घेरकर चेकिंग की जनवाणी...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here