जनवाणी संवाददाता |
बागपत: शनिवार को जूम एप पर जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने जनपद में दुर्घटनाओं पर रोष प्रकट किया और संबंधित विभागों को सड़क दुर्घटना घटाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वह सड़कों के गड्ढों को तत्काल भरें, ताकि दुर्घटना की संभावना ना रहे इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग को जनपद के ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
बुलेट बाइक पर 16 हजार का जुर्माना लगाया
राष्ट्र वंदना चौक पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के सहयोग से बुलेट मोटरसाइकिल की चेकिंग की गई। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को ध्वनि प्रदूषण करते हुए पकड़ा गया एवं उसका चालान किया गया तथा 16000 का जुमार्ना आरोपित किया गया।