जनवाणी ब्यूरो |
मुंबई: बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई है। धोनी अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह के काम करके सुर्खियों में आने वाले संदीप नाहर की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अपने अपार्टमेंट में मृत मिले। पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
केसरी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके संदीप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रतिभा के लिहाज से काम न मिलने का मलाल जाहिर किया है।
Actor Sandeep Nahar dies allegedly by suicide at his residence in Mumbai's Goregaon area. Case lodged, matter being probed: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 15, 2021
फिलहाल पुलिस उनकी पत्नी और सास से सम्पर्क करने को प्रयासरत है। वीडियो में संदीप ने अपनी पत्नी के साथ तल्ख रिश्तों पर बात की थी। गोरेगांव पुलिस के अनुसार अभिनेता ने सुसाइड किया या उनकी मौत अन्य कारणों से हुई, ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।