Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

सबको रूला गए अभिनेता सतीश कौशिक, पंचतत्व में विलीन, देखें फोटो

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर मुबई लाया गया। शाम को अभिनेता की शव यात्रा शुरू की गई और वर्सोवा के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भतीजे निशांत कौशिक ने मुखाग्नि दी। सबको रूलाकर गए अभिनेता सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हो गए। परिजनों के मुताबिक 11 मार्च को प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।

 

16 5

बता दें कि अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर सितारों का आवागमन शुरू हो गया। अंतिम दर्शन करने के लिए अनुपम खेर, राकेश रोशन, इंद्र कुमार, ईशान खट्टर, मुकेश छाबड़ा, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, राज बब्बर, नादिरा बब्बर, आर्य बब्बर, अनूप सोनी, श्याम कौशल, अनु मलिक, अलका याग्निक, तन्वी आजमी, सैयामी खेर, डेविड धवन, राकेश बेदी, सतीश शाह, इंद्र कुमार, गोविंद नामदेव, राकेश बेदी, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, सिकंदर खेर, धीरज कुमार, सुरेश बेरी, आनंद एल राय, संजय कपूर, यशपाल शर्मा, अनीस बज्मी, रूमी जाफरी रवि किशन, अशोक पंडित आदि पहुंचते ही रहे।

14 4

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को कंधा लगाया तो उनके भी आंसू छलक पड़े। सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर शाम को 6.45 बजे पहुंचा।

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर पहुंचने के कुछ देर पहले सलमान खान, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर आए। उन्होंने दुख की इस घड़ी में सतीश कौशिक के परिवार वालों को सांत्वना दी।

12 4

परिजनों ने बताया कि सतीश कौशिक की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन 11 मार्च शनिवार को किया जाएगा।

13 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img