जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में स्वयंसेवक अभिषेक तथा स्वयंसेविका अंशिका देवी प्रतिभागिता करते हुए उत्तर प्रदेश की संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने प्रदेश को प्रदर्शित कर रहे है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ ने कहां कि यह बड़े गौरव की बात है कि श्रीराम कॉलेज के स्वयंसेवक हमारे महाविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुझे बताते हुए बड़ा हर्ष है की दोनों स्वयंसेवक बहुत होनहार और विभिन्न सांस्कृतिक कलाकृतियों में निपुण है जिसको दिखाने का अवसर इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मिला है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज निदेशक डॉ अशोक कुमार एवं श्रीराम कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ा हर्ष का विषय है की हमारे कॉलेज के स्वयंसेवक अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागीता कर रहे हैं, इसके लिए ये दोनो बधाई के पात्र है और हमे आशा है कि दोनों छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि लखनऊ निदेशालय ने दोनों स्वयंसेवको का चयन इनकी प्रतिभा के आधार पर किया है जिसमें दोनों स्वयंसेवक अपनी प्रतिभा दिखाकर उत्तर प्रदेश की संस्कृति को नृत्य, गायन, कविताएं, स्लोगन, रंगोली तथा खेल इत्यादि प्रतियोगिताओं के द्वारा प्रदर्शित करने जा रहे हैं इसके साथ-साथ मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के समन्वयक डा भूपेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी विश्वविद्यालय के कुल 04 स्वयंसेवकों का चयन उत्तर प्रदेश की प्रतिभागिता के लिए किया गया है जिसमें से 02 स्वयंसेवक श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर से चयन किए गए हैं।