Monday, September 25, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsएक्ट्रेस कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, 69वें नेशनल अवॉर्ड को लेकर लिख...

एक्ट्रेस कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, 69वें नेशनल अवॉर्ड को लेकर लिख डाला नोट..

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में 69वें नेशनल अवॉर्ड को लेकर विनर लिस्ट की घोषण हो गई है। इसी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का गुस्सा फूटा है। दरअसल, विनर की लिस्ट में नाम आने से उनका यह गुस्सा बाहर आया है।

49 14

इस दौरान अपना एंगर दिखाते हुए एक नोट लिखा है। इस नोट में लिखा,-‘राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 के सभी विजेताओं को बधाई।

48 10

ये कला का एक ऐसा कार्निवल है जो देशभर के सभी कलाकारों को एकसाथ लाता है… सभी भाषाओं में हो रहे इतने महत्वपूर्ण कार्यों को जानना और उनसे परिचित होना वास्तव में मैजिकल है।

50 9

आप सभी जो इस बात से निराश हैं कि मेरी फिल्म ‘थलाइवी’ को कोई जीत नहीं मिली…कृपया जान लें कि कृष्णा ने मुझे जो कुछ भी दिया और या नहीं दिया है मैं उसके लिए हमेशा ग्रेटफुल हूं और आप सभी जो वास्तव में मुझसे प्यार करते हैं और मेरी सराहना करते हैं।

51 10

आगे उन्होंने लिखा उन्हें मेरे नजरिए की भी सराहना करनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि जूरी ने अपना बेस्ट काम किाय है… मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं हरे कृष्णा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments