जनवाणी संवाददाता |
मवाना: मवाना कोतवाली परिसर में एडीजी राजीव सभरवाल की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों ने राजस्व व पुलिस से जुड़ी शिकायतें रखी। समाधान दिवस में शिकायतों का समय पर निस्तारण न होने से क्षुब्ध एडीजी ने थाना पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
इस दौरान बीट रजिस्टर में सूचनाओं का निस्तारण न होने पर भी एडीजी नाराज नजर आए। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि यदि पुलिस व राजस्व विभाग टीम बनाकर कार्य करें तो जल्द से जल्द प्रत्येक शिकायत का निस्तारण किया जा सकेगा।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सभी शिकायतों का समय सीमा में निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एडीजी ने कोतवाली का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसडीएम अखिलेश यादव, आशीष शर्मा व क्राइम प्रभारी रामबीर समेत राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहें।