Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliएडीएम ने नाई नंगला खनन प्वाइंट पर की छापेमारी

एडीएम ने नाई नंगला खनन प्वाइंट पर की छापेमारी

- Advertisement -

मौके पर ओवरलोड मिले दो डम्फरों का किया चालान, राजस्व टीम को पट्टे की पैमाइश करने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: क्षेत्र के गांव नाई नंगला खनन प्वाइंट पर अपर जिलाधिकारी और खनन अधिकारी ने छापेमारी की। इस दौरान ओवर लोड पाए गए दो डम्फरों का चालान किया गया। साथ ही, तहसील राजस्व टीम को आवंटित खनन पट्टे की पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

रविवार को झिंझानाा क्षेत्र के गांव नाई नंगला खनन प्वाइंट पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह और खनन अधिकारी ने वशिष्ट यादव ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। एडीएम ने बताया कि गाटा संख्या 108/2 रकबा 0.806 हैक्टेयर पर किसान ने तीन माह के लिए बालू हटाने का पट्टा ले रखा है। पट्टे पर अवैध रूप से खनन किए जाने की शिकायत पर छापेमारी की गई। छोपेमारी के दौरान दो डम्फर ओवरलोड पाए गए, जिनका चालान किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने तहसील के स्टॉफ को निर्देश दिए कि किसान को आवंटित पट्टे और बालू उठाए गए क्षेत्र की पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एडीएम ने कहा कि यदि आवंटित पट्टे से अधिक क्षेत्र में खनन पाया तो कड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली भी की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments